दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस की सक्रियता, अलग-अलग जगहों पर अपराधियों के खिलाफ की कार्रवाई

राजधानी दिल्ली में इन दिनों अपराध की घटनाएं काफी बढ़ रही है. पटपड़गंज इलाके से पुलिस ने दो लुटेरों को पकड़ा है. वहीं पुलिस ने भर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया. उधर, द्वारका जिले में पुलिस ने हत्या, डकैती और दंगा फैलाने के एक आरोपी को पकड़ा है. वहीं, बाहरी जिला में सार्वजनिक जगहों पर शराब पी रहे 262 लोगों पर कार्रवाई हुई है.

दिल्ली पुलिस की अपराधियों पर कार्रवाई
दिल्ली पुलिस की अपराधियों पर कार्रवाई

By

Published : Jul 21, 2022, 11:39 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इन दिनों अपराध की घटनाएं काफी बढ़ रही है. वहीं, पुलिस को इन अपराधियों को पकड़ने में सफलता भी मिल रही है. पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इलाके से पुलिस ने दो लुटेरों को पकड़ा है. वहीं पुलिस ने भर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उधर द्वारका जिले में पुलिस ने हत्या, डकैती और दंगा फैलाने के एक आरोपी को पकड़ा है. वहीं, बाहरी जिला के सभी थाना इलाकों में सप्ताहांत पर सार्वजनिक जगहों पर शराब पी रहे कुल 262 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई.

पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया में क्राइम ब्रांच के ARSC की टीम ने दो इंटरस्टेट कुख्यात लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इस पर एक राहगीर का अपहरण कर उससे कैश और एटीएम कार्ड लूटने का आरोप है. इन लुटेरों की पहचान मेहराज और गुलजार उर्फ गुल्लू के रूप में हुई है. ये यूपी के मेरठ और गाजियाबाद के रहने वाले हैं. डीसीपी रोहित मीणा के अनुसार, 14 जुलाई को उत्तराखंड बागेश्वर के शिकायतकर्ता रोहित सिंह ने पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाने में शिकायत दर्ज कर बताया कि वह अपने नेटिव प्लेस से बस द्वारा गुड़गांव आ रहा था. बस ने तकरीबन 4:30 बजे सुबह उसे आनंद विहार के बस टर्मिनल पर उतारा. जहां वह एक टैक्सी में सवार हुआ, जिसमें पहले से ही तीन लोग बैठे हुए थे.

उसने बताया कि जब वह थोड़ी दूर आगे बढ़ा तो गाड़ी में बैठे तीनो बदमाशों ने उसके पास से आठ हजार कैश और पिन के साथ एटीएम कार्ड लूट लिया. लुटेरों ने जबरन उसके घर वालों को उससे कॉल करवा कर अकाउंट में पैसे डलवाये. उन्होंने ग्रेटर नोएडा के एटीएम से 8500 रुपये निकाले और उसे ग्रेटर नोएडा के एक सुनसान जगह पर छोड़ दिया. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशों को पकड़ लिया. एक अन्य की तलाश की जा रही है.वहीं, क्राइम ब्रांच की एक टीम ने फर्जी कॉल सेंटर चलानेवाले एक गिरोह का भंडाफोड़ कर उसके पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. ये गिरोह बंद पड़ी इंश्योरेंस पॉलिसियों को दुबारा से शुरू करने, नई इंश्योरेंस पॉलिसियों का प्रलोभन देने और पुराने पॉलिसियों पर लोन दिलवाने का बहाना बनाकर लोगों से जालसाजी करता था. इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, इनकी पहचान मोहम्मद शाफेज, राहुल मित्तल, सुजीत वर्मा, मनोज कुमार और मोहम्मद वसीम के तौर पर हुई है. इनके पास से सात मोबाइल, एक लैपटॉप और जरूरी दस्तावेज बरामद किए गए हैं.दक्षिण पश्चिम दिल्ली के द्वारका जिले के पीओ और जेल बेल रिलीज सेल की पुलिस टीम ने हत्या, डकैती और दंगे के मामले के परोल जम्पर आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसकी पहचान लाल बहादुर के रूप में हुई है. ये दिल्ली के सागरपुर के गीतांजलि पार्क वेस्ट इलाके का रहने वाला है. डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार, परोल से निकलकर बच रहे बदमाशों के खिलाफ चलाये गए विशेष अभियान के तहत एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख में एक टीम का गठन किया गया. इसी टीम को यह सफलता मिली. टीम को यह सूचना मिली कि दिल्ली कैंट थाने में दर्ज हत्या के मामले का सजायाफ्ता और 1984 के दंगों में शामिल रहे एक आरोपी अपने रिश्तेदार से मिलने के लिए डाबड़ी मोड़ आया है. इसके बाद पुलिस तत्काल वहां पुहंचकर आरोपी को दबोच लिया.


ये भी पढ़ेंः विदेशियों को ठगने वाले फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार
उधर, बाहरी जिला के सभी थाना इलाकों में सप्ताहांत पर सार्वजनिक जगहों पर शराब पीनेवालों के खिलाफ चलाये गए विशेष अभियान के तहत 262 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. डीसीपी समीर शर्मा के अनुसार, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के द्वारा शोर-शराबे और आम लोगों को होने वाली दिक्कतों को देखते हुए सप्ताहांत दिनों में जिले के सभी 10 थाना इलाके में खिलाफ विशेष चलाया गया था. इसी के तहत इस दौरान 262 लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई. उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details