दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

15 अगस्त को लेकर कनॉट प्लेस सबडिवीजन में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर - नई दिल्ली जिला पुलिस सिक्योरिटी

दिल्ली पुलिस 15 अगस्त को लेकर काफी सतर्कता बरत रही है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस पुख्ता इंतजाम कर रही है. साथ ही पुलिस सिक्योरिटी गार्ड्स को भी निर्देश दे रही है.

delhi police tight security for 15 august arrangement in different areas
15 अगस्त को लेकर दिल्ली पुलिस हुई सतर्क

By

Published : Aug 7, 2020, 3:40 PM IST

नई दिल्ली:15 अगस्त के मद्देनजर नई दिल्ली जिला पुलिस सिक्योरिटी को लेकर सभी पुख्ता इंतजाम कर रही है. ताकि छोटी सी भी चूक के चलते कोई बड़ा हादसा ना हो सके. एक तरफ जहां पुलिस की तैनाती की गई है. वहीं दूसरी तरफ मॉल, बैंक, शॉप आदि के सिक्योरिटी गार्ड्स को भी निर्देश दे रही है.

15 अगस्त को लेकर दिल्ली पुलिस हुई सतर्क

ब्रीफ कर रहे अधिकारी

यह नजारा आप नई दिल्ली के कनॉट प्लेस और उसके आसपास का देख रहे हैं जहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है. जिन्हें समय-समय पर अधिकारी ब्रीफ करने के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी ले रहे हैं.

बिल्डिंगों की भी जांच कर रही पुलिस

नई दिल्ली के डीसीपी के अनुसार कनॉट प्लेस एसीपी सिद्धार्थ की देखरेख में यह सभी सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं, जिसके लिए फ्लैट और बिल्डिंग की भी जांच की जा रही है. वहां के सिक्योरिटी गार्ड्स को भी जागरूक किया जा रहा है.

डीसीपी के अनुसार, इस वक्त राजधानी दिल्ली बहुत ही नाजुक दौर से गुजर रही है जहां एक तरफ यह कोरोना की मार झेल रही है, वहीं दूसरी तरफ इस पर आतंकी हमला होने का भी खतरा बना हुआ है. ऐसे में पुलिस एक तरफ लोगों को कोरोना से बचाने के लिए कार्य कर रही है, तो दूसरी तरफ दिल्ली के चप्पे-चप्पे की निगरानी कर भविष्य में कोई खतरा न हो, इसीलिए सतर्कता भी बरत रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details