नई दिल्ली:राजधानीदिल्ली के मोती नगर इलाके में स्कूटी सवार दो बदमाश सर्द भरी रात में एक शख्स का मोबाइल लूट लिया और भागने लगे. लेकिन, पीड़ित ने हिम्मत दिखाई और स्कूटी पर पीछे बैठे लुटेरे का स्वेटर पकड़कर जमीन पर गिरा दिया, फिर चोर-चोर का शोर मचाने लगा. चोर-चोर की आवाज सुनकर पेट्रोलिंग कर रही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और झपटमार को गिरफ्तार कर लिया.
पकड़े गए दोनों बदमाशों की पहचान अमनदीप और शैलेंद्र उर्फ आशू के रूप में हुई है. यह दोनों 57 मामलों में पहले से शामिल है. इनके पास से छीना गया मोबाइल और स्कूटी बरामद की गई है. यह दोनों दिल्ली के रमेश नगर और पहाड़गंज के रहने वाले हैं. इनमें से शैलेंद्र पर अकेले 40 मामले चल रहे हैं. जबकि अमनदीप सिंह पर 17 मामले चल रहे हैं.
डीसीपी वेस्ट विचित्र वीर ने बताया कि नाइट पेट्रोलिंग टीम ने देखा की एक शख्स हेल्प हेल्प के लिए शोर मचा रहा है. पुलिस टीम वहां पहुंची और जिस शख्स को पकड़कर हेल्प की मदद मांग रहा था पुलिस ने उसे पकड़ लिया. उससे पूछताछ की तो पता चला वह अमनदीप है और वह मोबाइल स्नैचिंग करके भागने के लिए कोशिश कर रहा था. क्योंकि, जब स्कूटी सवार बदमाशों ने मोबाइल छीना तो पीड़ित सख्स ने पीछे बैठे एक बदमाश को नीचे गिरा दिया. जबकि दूसरा स्कूटी लेकर भाग गया. पुलिस ने फिर उससे पूछताछ की और उसके दूसरे साथी शैलेंद्र आशु को गिरफ्तार कर लिया.
नारकोटिक्स स्क्वाड ने विदेशी ड्रग पेडलर को पकड़ा: दक्षिण दिल्ली जिला के नारकोटिक्स स्क्वाड की टीम ने एक विदेशी ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है. आरोपी नाइजीरिया का रहने वाला है. आरोपी वर्ष 2018 में मेडिकल वीजा पर भारत आया था और ड्रग सप्लायर के साथ जुड़ गया. आरोपी पहले भी एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत थाना मेहरौली में एक मामले में शामिल पाया गया है. आरोपी के कब्जे से नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम ने 768 ग्राम बढ़िया क्वालिटी की हशीश और अपराध में इस्तेमाल की गई एक स्कूटी भी बरामद की है. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि क्षेत्र में प्रतिबंधित पदार्थ की आपूर्ति को रोकने के लिए नारकोटिक्स स्क्वाड टीम को लगाया गया है.
ये भी पढ़ें:डिफेंस कॉलोनी पुलिस टीम ने लुटेरों के गिरोह का किया भंडाफोड़, चार शातिर लुटेरे गिरफ्तार