नई दिल्ली: साऊथ दिल्ली के संगम विहार इलाके में भी अफवाह फैलने से तनाव की स्तिथि बनी रही. लेकिन संगम विहार पुलिस ने तुरंत लोगों के बीच ऑटो पर साउंड सिस्टम लगाकर अनाउंसमेन्ट शुरू करवा दिया और लोगो से शांति बनाये रखने की अपील की.
संगम विहार में पुलिस ने ऑटो से शुरू कर दी अनाउंसमेंट, 'अफवाह पर ध्यान ना दें' - Ignore rumor
लोगो से कहा गया की वो इस तरह की किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें. जिसके बाद लोगों के बीच हालात सामान्य बन गए और लोग रोजमर्रा की तरह अपने अपने घर पहुंच गए.
पुलिस ने किया अनाउंसमेंट, 'अफवाह पर ध्यान न दें'
अफवाह से भगदड़ होने का रहता है डर
संगम विहार इलाका काफी आबादी वाला है. जिसमे अफवाह से दंगा होने की संभावनाएं बन जाती है. इन इलाकों में झूठी अफवाह से भगदड़ होने का डर बना रहता है. जिसकी वजह से पुलिस ने ऑटो से पहुंचकर लोगों को इस अफवाह से सचेत किया. इस तनाव और भय से लोगों को मुक्त रखने किये पुलिस ने ऑटो से पहुंचकर लोगों को इस अफवाह से सचेत किया. डीसीपी अतुल ठाकुर ने बताया की रात भर पेट्रोलिंग और अनाउंसमेंट चलता रहा.