नई दिल्ली: दिल्ली की स्पेशल स्टाफ पुलिस (special staff police) ने हत्या (murder) के आरोप में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार (Arrested) किया है. उसकी पहचान बुलंदशहर, यूपी के मोबिन उर्फ टुंडा (Tunda) के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के पास से बाइक समेत एक देशी कट्टा और एक कारतूस भी बरामद किया है.
बुधवार देर रात हुई गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि बाहरी जिला के स्पेशल स्टाफ पुलिस के एसआई नवीन, हेड कांस्टेबल प्रदीप और उनकी टीम ने एक मार्च को नांगलोई में हुई हत्या के मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है. आरोपी गैंगस्टर आरिफ (gangster arif) का सहयोगी है. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने तीन मामलों का खुलासा करने का दावा किया है.
ये भी पढ़ें-2 हजार के 86 नकली नोट के साथ आरोपी गिरफ्तार
नांगलोई (nangloi) में हुई हत्या (murder) के मामले में फरार चल रहे आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस (police) को सूत्रों से एक आरोपी मोबिन के नांगलोई स्थित कमरुद्दीन पार्क के रिशाल सिंह पार्क (Rishal Singh Park) के पास रिश्तेदार से मिलने के लिए आने की सूचना मिली. जिसमें ये भी पता चला कि आरोपी हथियार के साथ वहां पहुंचेगा.