दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मुठभेड़ के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने तीन बदमाश किए गिरफ्तार - नजफगढ़ एनकाउंटर

दिल्ली पुलिस की स्पेशन सेल ने लॉरेंस बिश्नोई और झटेड़ी गैंग के तीन बदमाशों काे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. इनमें से दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए. इनमें से एक बदमाश ने पिता का बदला लेने के लिए हत्या की थी.

arrested miscreants
गिरफ्तार बदमाश

By

Published : Feb 19, 2021, 12:32 AM IST

नई दिल्लीःलॉरेंस बिश्नोई और काला झटेड़ी गैंग के तीन बदमाशों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान वसीम खान, नाजिम अली और पंकज के रूप में की गई है. इनमें से दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हुए हैं. पुलिस ने इनके पास से पिस्तौल, कारतूस और चोरी की गाड़ी बरामद की है. ये हत्या के मामले में वांछित चल रहे थे.

स्पेशल सेल ने तीन बदमाश किए गिरफ्तार

सूचना के बाद बिछाया जाल
जानकारी के अनुसार, स्पेशल सेल की टीम फरार चल रहे बदमाशों को लेकर काम कर रही थी. इस दौरान इंस्पेक्टर आदित्य की टीम को सूचना मिली कि घुम्मनहेड़ा, नजफगढ़ मेन रोड के पास कुछ बदमाश कार में सवार होकर आएंगे. इस जानकारी पर पुलिस टीम ने वहां जाल बिछाया. कुछ देर बाद वहां एक इको गाड़ी आई, जिसे पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया. पुलिस को देखते ही कार सवार बदमाशों ने गोली चलानी शुरु कर दी. पुलिस की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई गई. इस दौरान गोली लगने से वसीम और पंकज घायल हो गए. दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.


ये भी पढ़ेंःकेजरीवाल ने कोरोना योद्धाओं के परिजनों को दिए 1-1 करोड़ रुपये



दोनों तरफ से चली दस गोलियां
सूत्रों के अनुसार, मौके पर पांच गोली बदमाशों की तरफ से चलाई गई. जबकि, पांच गोली पुलिस की तरफ से भी चलाई गई. पुलिस के अनुसार, मौके से वसीम खान, नाजिम अली और पंकज को गिरफ्तार किया गया है. नरेला में हुए दोहरे हत्याकांड में पुलिस को इन आरोपियों की तलाश थी. उन्होंने शाहबाज की वर्ष 2020 में नरेला इलाके में हत्या कर दी थी. इस दौरान वहां से गुजर रहे एक शख्स की भी गोली लगने से मौत हो गई थी. आरोपी पंकज उर्फ विक्की ने अप्रैल 2020 में पैरोल ली थी.


पिता का बदला लेने के लिए हत्या
सितंबर 2020 में पंकज ने साथियों के साथ मिलकर लिबासपुर गांव में ढोले नामक शख्स की हत्या कर दी थी. इसे लेकर सोनीपत में मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में संदीप की ढोले से दुश्मनी चल रही थी. दरअसल डोले ने संदीप के पिता को थप्पड़ मारा था, जिसके चलते उन्होंने खुदकुशी कर ली थी. इसका बदला लेने के लिए संदीप ने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या की. इसके अलावा पंकज ने अपने साथियों के साथ मिलकर बवाना इलाके में एक शख्स पर गोली चलाई थी. इसे लेकर भी उसके खिलाफ हत्या प्रयास का मामला दर्ज किया गया था.



चोरी की गाड़ी और हथियार बरामद
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से 2 सेमी ऑटोमेटिक पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. इसके अलावा एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं. इनके पास से मौजूद इको कार राजस्थान से चोरी की गई थी. गिरफ्तार किए गए आरोपी लॉरेंस बिश्नोई और काला झटेड़ी गैंग के सदस्य हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details