नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने एक शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है, जो लॉरेंस बिश्नोई-काला राणा गैंग का बताया जा रहा है. इसे दिल्ली के रोहिणी इलाके में ट्रैप लगाकर दबोचा गया, जिसकी पहचान प्रदीप सिंह के रूप में की गई है. इसके पास से पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. स्पेशल सेल के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, इस शूटर के बारे में जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर छानबीन की जा रही थी.
टेक्निकल सर्विलांस और इनफॉर्मर से सूचना मिली थी कि प्रदीप, रोहिणी इलाके में किसी से मिलने के लिए आने वाला है. इस सूचना की पुष्टि होने के बाद, स्पेशल सेल की टीम ने ट्रैप लगाया और शूटर को घेरकर दबोज लिया. इसके बाद जब आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके पास से हथियार और कारतूस बरामद किया गया. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है.