दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने गुमशुदा लोगों को परिजनों से मिलाया - द्वारका पुलिस गुमशुदा व्यक्ति ताजा खबर

दिल्ली पुलिस ने सोमवार को तीन थानों के 6 गमशुदा लोगों को उनके परिजनों से मिलाया है. इसके अलावा महाराष्ट्र पुलिस की सूचना पर दिल्ली पुलिस ने छापेमारी कर 2 लड़कियों सहित 3 नाबालिग को भी छुड़वाया है.

Chhawla Police Station
छावला थाना

By

Published : Jul 12, 2021, 10:21 PM IST

नई दिल्ली :दिल्ली पुलिस ने गुमशुदा लोगों को ढूंढकर उनके परिजनों से मिलाया. इस कार्रवाई के दौरान दो जिले की तीन थानों की पुलिस ने कई दिनों से गुमशुदा 6 लोगों को ढूढ़कर उनके परिजनों से मिलाया. इसके अलावा महाराष्ट्र पुलिस की सूचना पर दिल्ली पुलिस ने छापेमारी कर 2 लड़कियों सहित 3 नाबालिग को भी छुड़वाया है.

द्वारका डीसीपी संतोष मीणा के अनुसार, बिंदापुर पुलिस को 5 जुलाई को एक नाबालिग लड़की की गुमशुदगी की सूचना मिली थी. इसके अलावा इलाके की 4 साल की बच्ची के भटकने की सूचना पुलिस को मिली थी. 9 जुलाई को छावला पुलिस थाने में भी नाबालिग लड़की की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की गई थी. इन सभी मामलों पर कार्रवाई करते हुए विभिन्न थानों की पुलिस ने गुमशुदा लोगों को ढूंढकर उनके परिजनों से मिलाया है.

पुलिस ने लौटाई 6 परिवारों की खुशियां

ये भी पढ़ें-जनसुनवाई कैम्प में आए 96 मामले, 89 पर फैसला ऑन द स्पॉट


बिंदापुर थाना में पदस्थ एसआई किशोर कुमार, लेडी कांस्टेबल अँजेश और छावला पुलिस थाने में पदस्थ हेड कॉन्स्टेबल अमरचंद ने इलाके में गुमशुदा लोगों के बारे में पूछताछ की. इसके अलावा लोगों की तलाश में शेल्टर होम, मंदिर, पार्क भी खंगाले. उसके बाद पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस की सहायता से दोनों गुमशुदा लड़कियों को बरामद कर लिया.

बिंदापुर थाने में एएसआई मालवा राम और कॉन्स्टेबल राजेश ने 4 साल की बच्ची को ढूंढने के लिए लोगों से पूछताछ की और अनाउंसमेंट कराया. पुलिस के इन प्रयासों से बच्ची मिल गई, जिसे उसकी मां को सौंप दिया गया. पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से छापेमारी कर 2 लड़कियों सहित 3 नाबालिग को भी छुड़वाया है. इन लड़कियों को महाराष्ट्र पुलिस की सूचना पर तिलक नगर पुलिस ने बरामद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details