दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आप विधायक अमानतुल्लाह के खिलाफ FIR दर्ज - आप विधायक अमानतुल्लाह के खिलाफ FIR दर्ज

डासना देवी मंदिर के पुजारी यति नरसिंहानंद सरस्वती द्वारा दिल्ली के प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपशब्द बोलने के मामले में आप विधायक अमानतुल्लाह द्वारा जान से मारने की धमकी के बाद उन पर FIR दर्ज कर ली गई है.

fir against aap mla amanatullah khan
आप विधायक अमानतुल्लाह के खिलाफ FIR दर्ज

By

Published : Apr 5, 2021, 8:41 AM IST

Updated : Apr 5, 2021, 8:58 AM IST

नई दिल्ली: पुलिस ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ FIR दर्ज की है. ये एफआईआर यति नरसिंहानंद सरस्वती का गला काटने की बात पर दर्ज की गई है. दिल्ली पुलिस ने आप विधायक के खिलाफ IPC की धारा 153A/506 के तहत मामला दर्ज किया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक आप विधायक अमानतुल्लाह खान द्वारा एक वीडियो और उस पर लिखे गए सन्देश को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की गयी है.

इससे पहले गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर में एक नाबालिग मुस्लिम लड़के के पानी पीने पर पिटाई के मामले से सुर्खियों में आए महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती पर मुंबई में ईशनिंदा का केस दर्ज किया गया है. ये केस पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ नरसिंहानंद सरस्वती के एक विवादित बयान को लेकर दर्ज करवाया गया है.

इस मामले में आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने भी दिल्ली पुलिस से आग्रह करते हुए कहा था कि नरसिंहानंद जैसे लोगों को सलाखो के पीछे भेजे. हम हर धर्म और उनके गुरुओं का सम्मान करते हैं और हम चाहते हैं कि कोई भी किसी धर्म की भावना को आहत न करे. अमानतुल्लाह ने यह शिकायत जामिया नगर थाने में लिखित तौर पर दी थी. वहीं अब आप एमएलए के एक आपत्तिजनक बयान पर अब उन पर भी एफआईआर दर्ज की गयी है.


पढ़ें-बाइक बोट घोटाला: आरोपी विशाल की 2 करोड़ 70 लाख की संपत्ति सील

आप विधायक का विवादित ट्वीट और वीडियो आने पर नई दिल्ली के थाना पार्लियामेंट स्ट्रीट की पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए आईपीसी की धारा 506 और 153 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Apr 5, 2021, 8:58 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details