नई दिल्ली:पुलिस कंट्रोल रूम की पेट्रोलिंग टीम ने दुर्घटनावश नाले में कार गिरने के बाद अपनी जान की परवाह ना करते हुए उसमें फंसे कार चालक की जान बचाई और मानवता का परिचय दिया. पेट्रोलिंग टीम की सतर्कता के कारण आज किसी शख्स की जान बच पाई है.
डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार, कॉन्स्टेबल विक्रम और अनिल धुल सिरस इलाके में गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान एक शख्स भागता हुए उनके पास गया और उसने बताया कि एक कार दुर्घटनावश नाले में जा गिरी है. पेट्रोलिंग टीम जब मौके पर पहुंची तो उन्होंने देखा कि कार चालक भी कार के अंदर ही फंसा है.