नई दिल्लीःपुलिस कंट्रोल रूम की टीम ने अपनी सतर्कता दिखाते हुए एक खोए हुए बच्चे को मात्र 2 घंटे में उसके माता-पिता से मिला दिया. डीसीपी शरत कुमार सिन्हा के अनुसार, एएसआई यशपाल और परमानंद पाल पेट्रोलिंग ड्यूटी पर तैनात थे. इस दौरान उन्हें एक खोए हुए बच्चे के बारे में कॉल रिसीव हुई.
पुलिस ने बच्चे को माता-पिता से मिलवाया अनाउंसमेंट के जरिए बच्चे को माता-पिता से मिलवाया
जब पीसीआर की टीम स्पॉट पर पहुंची, तो उन्होंने 5 साल के खोए हुए बच्चे को कॉल करने वाले व्यक्ति के साथ पाया, जो उन्हें अपना पता नहीं बता पा रहा था. इसके बाद पीसीआर की टीम ने आस-पास के इलाकों में बच्चे के परिवार वालों को ढूंढना शुरू किया. इस दौरान उन्होंने माइक से अनाउंसमेंट की.
जब पुलिस अनाउंसमेंट टीम बुराड़ी के हिमगिरी एन्क्लेव में पहुंची, तभी अनाउंसमेंट सुन कर बच्चे के पिता पेट्रोलिंग वैन के पास आए. बच्चे ने भी अपने पिता को पहचान लिया, जो खेलते-खेलते अपने घर से 2 किलोमीटर दूर निकल गया था. इसके बाद पीसीआर की टीम ने बच्चे को उसके माता-पिता के हवाले कर दिया.