नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस की पीसीआर टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान एक 5 साल के बच्चे को उसके दादा से मिलवाया. जो खेलते अपने घर का रास्ता भटक गया था और घर की तलाश करते-करते अपने घर से 7 किलोमीटर दूर निकल गया था.
दिल्ली पुलिस PCR ने गुमशुदा बच्चे को उसके दादा से मिलाया - डीसीपी शरत कुमार सिन्हा
दिल्ली पुलिस की पीसीआर टीम ने 5 साल के बच्चे को उसके दादा से मिलवाया है. बच्चा खेलते-खलते अपने घर से 7 किलोमीटर दूर निकल गया था. वहीं बच्चे के मिल जाने के बाद परिजन ने पीसीआर स्टाफ का धन्यवाद किया.
पीसीआर के डीसीपी शरत कुमार सिन्हा ने कहा कि लोनी रोड पर पेट्रोलिंग कर रहे एएसआई रोहतास, बलेश और कॉन्स्टेबल हरेंद्र को एक पीसीआर कॉल मिली थी. जिसमें एक युवक ने बताया कि उसे 5 साल का एक बच्चा मिला है, जो रो रहा है और अपने घर का पता नहीं बता पा रहा है.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पीसीआर टीम ने तुरंत उस बच्चे को जिप्सी में बैठा कर आसपास के एरिया में माइक के जरिए अनाउंसमेंट करना शुरू कर दिया. पीसीआर टीम सुंदरनगर पहुंची तो, पुलिस की अनाउंसमेंट सुनकर एक व्यक्ति पहुंचा और बताया कि खोया हुआ बच्चा उसका पोता है. वहीं बच्चे ने भी तुरंत अपने दादा को पहचान लिया. जिसके बाद पीसीआर स्टाफ ने स्थानीय पुलिस के सामने उस बच्चे को उसके दादा के हाथों में सौंप दिया. वहीं बच्चे के दादा ने भी पीसीआर स्टाफ का धन्यवाद किया.