नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस की पीसीआर यूनिट पेट्रोलिंग के दौरान घर से लापता हुई एक बच्ची को उसके माता-पिता से मिलवाया. बच्ची खेलते-खेलते घर का रास्ता भटक गई थी और अपना घर ढूंढते-ढूंढते घर से आधा किलोमीटर दूर निकल गई थी.
पीसीआर डीसीपी शरत कुमार सिन्हा के अनुसार हेड कॉन्स्टेबल हरवीर सिंह, महिला कॉन्स्टेबल रेखा और कॉन्स्टेबल सचिन तोमर पेट्रोलिंग कर रहे थे. उसी दौरान पीसीआर स्टाफ को एक कॉल मिली. कॉल करने वाले व्यक्ति ने बताया कि उसे लवली विहार वाटिका के पास एक बच्ची मिली है, जो बहुत रो रही है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पीसीआर स्टाफ ने जब बच्ची से उसके घर का पता पूछने की कोशिश की तो वह कुछ नहीं बता पाई.
पुलिस ने माइक से की अनाउंसमेंट