नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस की पीसीआर यूनिट ने पिछले 24 घंटे में अलग-अलग दो मामलों में फोन छीनने वाले दो झपटमारों को दबोचा है. जिनकी पहचान लक्ष्मीकांत और राजेश के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों के पास से छीना हुआ 1-1 मोबाइल फोन भी बरामद किया है.
पीसीआर के डीसीपी शरत कुमार सिन्हा के अनुसार पेट्रोलिंग के दौरान पीसीआर की दोनों यूनिट ने सोनिया विहार और बिंदापुर थाना इलाके से राह चलते लोगों के फोन छीन कर भाग रहे दो स्नैचरों का पीछा कर पकड़ा है. मौके पर उनके पास से मोबाइल फोन भी बरामद किया है, जिसे छीन कर भाग रहे थे.