नई दिल्ली:पेट्रोलिंग के दौरान दिल्ली पुलिस की पीसीआर मोबाइल पेट्रोलिंग स्टाफ ने शराब तस्करी कर रहे दो शराब तस्करों को पकड़ा है. शराब तस्करों की पहचान भूषण कुमार और संधू शाह के रूप में हुई है. वहीं इनके पास से पुलिस ने 42 बोतल अवैध शराब की भी जब्त की है.
दिल्ली पुलिस की PCR दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार - दिल्ली क्राइम
दिल्ली पुलिस की पीसीआर मोबाइल पेट्रोलिंग स्टाफ ने पेट्रोलिंग के दौरान शराब तस्करी कर रहे दो बदमाशों को पकड़ा. पुलिस ने इनके कब्जे से 42 बोतल अवैध शराब की बरामद की है.
पीसीआर के डीसीपी शरत कुमार सिन्हा के अनुसार एएसआई सुरेंद्र और हेड कांस्टेबल हरेंद्र, गाजीपुर स्थित कंटेनर डिपो के पास पेट्रोलिंग कर रहे थे. उसी दौरान इन्होंने दो व्यक्तियों को एक बैग के साथ प्राइवेट पार्किंग की ओर जाते हुए देखा. स्टाफ को इन दोनों की गतिविधि संदिग्ध लगी, जिसके बाद पीसीआर स्टाफ ने इन्हें रुकने का इशारा किया. लेकिन पीसीआर स्टाफ को देखते ही यह लोग बैग छोड़कर भागने लगे.
जिसके बाद पीसीआर स्टाफ ने इनका पीछा कर इन्हें पकड़ लिया और जब इनसे पूछताछ की और बैग की तलाशी ली तो पता चला कि उसमें अवैध शराब की 42 बोतल हैं, जो यह लोग सप्लाई करने के लिए जा रहे हैं. पीसीआर स्टाफ ने इस मामले की जानकारी तुरंत पटपड़गंज पुलिस थाने में को दी. जिसके बाद पटपड़गंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शराब तस्करों और उनसे बरामद हुई. अवैध शराब को जब्त कर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ दिल्ली एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.