नई दिल्ली: 15 अगस्त को लेकर पुलिस लगातार चप्पे-चप्पे पर तैनात दिखाई दे रही है. इसके लिए पुलिस ने नाइट पेट्रोलिंग के साथ-साथ एटीएम चेकिंग पर भी सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. इसके लिए द्वारका जिला पुलिस ने सभी बीट स्टाफ को ये निर्देश दिए हैं कि वो रात के अंधेरे में समय-समय पर जाकर एटीएम की चेकिंग करें और साथ ही एटीएम में रखे गए रजिस्टर पर एंट्री भी करें. जिससे कि उच्च अधिकारियों को भी रोजाना अपडेट मिलता रहे.
15 अगस्त को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती, एटीएम पर विशेष ध्यान - Delhi crime news today
पुलिस के मुताबिक अनलॉक-3 में रात को बाहर निकलने पर मिली छूट के बाद कई बदमाश चोरी और लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने की कोशिश करेंगे. ऐसे में इन वारदातों को रोकने और ऐसे लोगों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ड्यूटी के दौरान अलर्ट रहकर चेकिंग और पेट्रोलिंग कर रही है.
सिक्योरिटी गार्ड को भी किया जा रहा है जागरूक
ये नजारा उत्तम नगर थाना इलाके स्थित अलग-अलग एटीएम का हैं. जहां उसकी देखरेख करने और सुरक्षा कोशिश करने के लिए बीट स्टाफ एटीएम का निरीक्षण कर रहे हैं. इस दौरान एटीएम मशीन पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड को भी बीट स्टाफ की ओर से सतर्क और चौकन्ना रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है. ताकि किसी भी आपराधिक गतिविधि को घटित होने से रोका जा सके.
अलर्ट है पुलिस
पुलिस के मुताबिक अनलॉक-3 में रात को बाहर निकलने पर मिली छूट के बाद कई बदमाश चोरी और लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने की कोशिश करेंगे. ऐसे में इन वारदातों को रोकने और ऐसे लोगों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ड्यूटी के दौरान अलर्ट रहकर चेकिंग और पेट्रोलिंग कर रही है.