दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गर्लफ्रेंड के मोबाइल से मांगी थी 50 लाख की रंगदारी, 3 गिरफ्तार - kidnapping in nihal vihar

दो भाइयों ने मिलकर प्लान बनाया और महिला के फोन से बिजनेसमैन को कॉल करके रंगदारी मांगी. जब लगा यहां बात नहीं बन रही है, तो निहाल विहार में एक बच्ची का किडनैप कर लिया. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Extortion and kidnapping
50 लाख की रंगदारी

By

Published : Oct 6, 2020, 6:58 AM IST

नई दिल्ली: पश्चिम विहार ईस्ट और निहाल विहार थाने की ज्वाइंट पुलिस टीम ने एक बिल्डर से 50 लाख की रंगदारी मांगने के ऐसे मामले का खुलासा किया है. जिसमें दो सगे भाई और उनमें से एक भाई की गर्लफ्रेंड भी शामिल थी. इस मामले में पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार करके फोन और सिम कार्ड भी बरामद कर लिया है.

पुलिस ने 3 लोगों को किया अरेस्ट
बिजनेसमैन को मिली रंगदारी की कॉलएडिशनल डीसीपी आनंद कुमार मिश्रा के मुताबिक प्रॉपर्टी का बिजनेस करने वाले एक व्यक्ति ने पश्चिम विहार ईस्ट थाने में सूचना दी कि उसके पास 2 बार रंगदारी के लिए कॉल आया है. जिसमें उसे धमकी दी गई कि अगर उसने 50 लाख रुपये नहीं दिए तो उसे जान से मार दिया जाएगा. पुलिस ने वो कॉल रिकॉर्डिंग भी सुनी, जिसमें उससे रंगदारी मांगी जा रही थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू की.


कॉल डिटेल निकालकर महिला पहुंची पुलिस

एसीपी विनय माथुर की देखरेख में एसएचओ के. बी. झा और महावीर सिंह सहेत पुलिसकर्मियों की टीम बनाई गई. कॉल की डिटेल निकालने के बाद पुलिस को पता चला वो नंबर पीरागढ़ी में रहने वाली किसी महिला के नाम से है. पुलिस टीम पूछताछ करती हुई उसके पास पहुंच गई. जब उससे पूछताछ की गई, तो उसने पुलिस को सारी जानकारी दे दी. युवती ने बताया कि उसके फोन से कॉल करके रंगदारी मांगी गई थी और ये उसके बॉयफ्रेंड और उसके भाई ने मिलकर किया है.

जब युवती के बॉयफ्रेंड और उसके भाई के बारे में पूछा तो पता चला वो दोनों अभी कुछ दिन पहले एक बच्ची को किडनैप करके उसके बदले फिरौती मांगने की प्लानिंग में गिरफ्तार हो चुके हैं. इस मामले में पश्चिम विहार ईस्ट थाने के एसएचओ के. बी. झा, सब इंस्पेक्टर पंकज, एएसआई कुलदीप, हेड कॉन्स्टेबल रजनी, विजय की पुलिस टीम ने युवती को भी गिरफ्तार कर लिया. और दोनों भाइयों की भी गिरफ्तारी कर ली गई.


इलाज पर खर्च हुए पैसे चुकाने के लिए बनाया प्लान

एडिशनल डीसीपी ने बताया की पूछताछ में ये खुलासा हुआ कि रोहित के इलाज पर खर्च ज्यादा होने की वजह से वो कर्ज में आ गया था. उसके बाद दोनों ने मिलकर प्लान बनाया और महिला के फोन से बिजनेसमैन को कॉल करके रंगदारी मांगी. एक दिन बाद फिर मांगी. जब लगा यहां बात नहीं बन रही है, तो निहाल विहार में एक बच्ची का किडनैप कर लिया.

इसके बाद बच्ची को घर में बहाना बनाकर छिपा लिया, लेकिन इसी बीच पुलिस की दबिश बढ़ी, तो दोनों घबरा गए और बच्ची को दूसरे इलाके में छोड़ आये. एसएचओ निहाल विहार महावीर सिंह, एएसआई पदम सिंह, कॉन्स्टेबल अमित, विनोद और देवेंद्र की टीम ने बच्चि को बरामद कर लिया और दोनों भाई रोहित और प्रवीण को गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल भेज दिया.

पुलिस को जानकारी देने के बाद पूरी कहानी से उठा पर्दा


इसी बीच बिजनेसमैन ने बचने के लिए पश्चिम विहार ईस्ट थाने में जाकर रंगदारी के बारे में पूरी जानकारी पुलिस को दे दी. जब उस मामले की छानबीन हुई, तो पूरी कहानी से पर्दा उठ गया. पहले से तिहाड़ जेल पहुंच चुके बॉयफ्रेंड अजर उसके भाई के साथ महिला को भी गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल पहुंचा दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details