नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की जेल बेल सेल की टीम द्वारा अलग-अलग थाना इलाकों से कोर्ट के द्वारा भगोड़ा घोषित आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपितों की पहचान हर्ष उर्फ अनु, अश्विनी कुमार, दिलीप और पंकज के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों पर धमकी, स्नैचिंग, चोरी करने सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि सभी अपराधी अलग-अलग मामलों में काफी समय से फरार चल रहे थे. इनकी तलाश कई थानों की पुलिस टीम काफी समय से कर रही थी. फिर इन्हें गिरफ्तार करने के लिए जेल बेल की टीम को लगाया गया था. एसीपी राम अवतार की देखरेख में इंस्पेक्टर रघुवीर सिंह, सब इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह, सहायक सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र, देवेंद्र, राजेश, हेड कॉन्स्टेबल मुकुल, कॉन्स्टेबल अंकुर, रोहित, जितेंद्र, जयदीप, रोहित प्रधान, विशु और कुलवंत सिंह की टीम ने इन आरोपियों के बारे में टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पता लगाना शुरू किया. फिर एक-एक करके इन सभी को पुलिस गिरफ्तार करती चली गई.