नई दिल्ली: कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण राजधानी में लगातार कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में उस इलाके में या उसके आसपास रहने वाले लोगों को सुरक्षित रखने के लिए दिल्ली पुलिस 24 घंटे उन कंटेनमेंट जोन के बाहर तैनात है. ताकि कोई भी इस एरिया से ना तो बाहर निकल सकें और ना ही बाहर से अंदर जा सकें.
250 के पार पहुंची कंटेनमेंट जोन की संख्या
मौजूदा समय में राजधानी में कंटेनमेंट जोन की संख्या लगभग 250 के पार पहुंच चुकी है. जिसमें मोहन गार्डन इलाके में स्थित चार कंटेनमेंट जोन भी शामिल हैं. मिक्स पॉपुलेशन वाला एरिया होने के कारण दिल्ली पुलिस के अलावा सीआरपीएफ के जवान भी यहां की देखरेख में तैनात किए गए हैं.