दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मोहन गार्डन के चारों कंटेनमेंट जोन के बाहर 24 घंटे तैनात है दिल्ली पुलिस - दिल्ली में कोरोना

दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिसको लेकर शासन और प्रशासन दोनों काफी सतर्क हैं. इसी कड़ी में मोहन गार्डन इलाके में स्थित चार कंटेनमेंट जोनों की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस के जवान तैनात है. ताकि इन कंटेनमेंट जोन में कोई बाहर से नहीं आए और न ही कोई बाहर जाए.

Delhi Police is stationed outside containment zones of Mohan Garden
कंटेनमेंट जोन के बाहर तैनात दिल्ली पुलिस

By

Published : Jul 6, 2020, 3:19 PM IST

नई दिल्ली: कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण राजधानी में लगातार कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में उस इलाके में या उसके आसपास रहने वाले लोगों को सुरक्षित रखने के लिए दिल्ली पुलिस 24 घंटे उन कंटेनमेंट जोन के बाहर तैनात है. ताकि कोई भी इस एरिया से ना तो बाहर निकल सकें और ना ही बाहर से अंदर जा सकें.

सभी कंटेनमेंट जोन के बाहर तैनात दिल्ली पुलिस है

250 के पार पहुंची कंटेनमेंट जोन की संख्या

मौजूदा समय में राजधानी में कंटेनमेंट जोन की संख्या लगभग 250 के पार पहुंच चुकी है. जिसमें मोहन गार्डन इलाके में स्थित चार कंटेनमेंट जोन भी शामिल हैं. मिक्स पॉपुलेशन वाला एरिया होने के कारण दिल्ली पुलिस के अलावा सीआरपीएफ के जवान भी यहां की देखरेख में तैनात किए गए हैं.



जागरूक करने की कोशिश कर रही है पुलिस

वहीं इन कंटेनमेंट जोन के बाहर तैनात पुलिसकर्मी लगातार अनाउंसमेंट कर यहां के लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रहे हैं और उन्हें घर में रहने के लिए ही सलाह दे रहे हैं. किसी भी चीज की आवश्यकता होने पर पुलिस उनकी मदद करने के लिए भी आश्वासन दे रही है.



हर वक्त कर रहे हैं निगरानी

वहां तैनात पुलिसकर्मियों के अनुसार वह हर वक्त निगरानी रखते हुए यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई भी व्यक्ति इन कंटेनमेंट जोनों से बाहर ना निकले. जिसका खामियाजा अन्य लोगों को भुगतना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details