दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

वीकेंड कर्फ्यू: दिल्ली पुलिस ने करवाया बीमार महिला का इलाज - दिल्ली में कोरोना

लाल किले के पास ड्यूटी पर तैनात कॉन्स्टेबल थान सिंह एक बीमार महिला का डॉक्टर से तुरंत इलाज करवाया. जिसके दिल्ली पुलिस के इस सिपाही की तारीफ हो रही है.

Delhi Police help to get sick woman treated
बीमार महिला का इलाज

By

Published : Apr 19, 2021, 11:59 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू के दूसरे दिन भी पुलिस सख्ती के साथ कर्फ्यू का पालन करवा रही है. इसी बीच कई लोगों का चालान भी किया गया. लेकिन इन सब के बीच आम-लोगों की मदद करने वाले जज्बे को भी दिल्ली पुलिस ने बरकरार रखा है.

पुलिस ने करवाया बीमार महिला का इलाज

लाल किले के पास ड्यूटी पर तैनात कॉन्स्टेबल थान सिंह ने एक सख्श के जरिए उसकी पत्नी के बीमार होने की सूचना पर त्वरित प्रतिक्रिया करते हुए उसे डॉक्टर द्वारा इलाज उपलब्ध करवाया. लाल किले के पास झुग्गी में रह रहे एक मजदूर परिवार में महिला की तबियत खराब होने पर महिला के पति ने पुलिस से मदद की मांग की.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली: वीकेंड कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर 569 लोगों पर FIR, 323 गिरफ्तार

जिस पर पुलिस उसके घर पहुंची और महिला की बेहतरी के लिए उसे तंग झुग्गिसे बाहर निकाला और फिर उसके लिए डॉक्टरी इलाज की व्यवस्था की. जानकारी के अनुसार बिहार के रहने वाले मोहम्मद वकील अपनी पत्नी समीना खातून के साथ लाल किला पार्किंग लॉट में मजदूरी करते हैं.

लाल किला के पीछे बानी झुग्गी में वह लगभग 15 साल से रहते हैं. रविवार दोपहर वह लाल किला पुलिस चौकी में मदद के लिए पहुंचा. उसने बताया कि उसकी पत्नी की तबियत खराब है. उसे उपचार की आवश्यकता है. तुरंत सिपाही थान सिंह उसके साथ उसकी झुग्गी में पहुंचे. वहां उन्होंने देखा कि महिला को झुग्गी में सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही है. वह काफी कमजोर भी हो चुकी थी.

ये भी पढ़ें:-वीकेंड कर्फ्यू पर जारी है दिल्ली पुलिस की सख्ती, देखें खास रिपोर्ट...


पेड़ के नीचे महिला को दिलवाया उपचार

पुलिस सबसे पहले महिला को झुग्गी से निकालकर खुली जगह पर ले गई. सिपाही थान सिंह ने तुरंत एक डॉक्टर को कॉल किया, जिन्होंने वहां आकर इस महिला को उपचार दिया. डॉक्टर ने उन्हें बताया कि महिला को कोरोना से संबंधित कोई लक्षण नहीं है. उसे कमजोरी की शिकायत है. पुलिस द्वारा महिला के पति को आश्वासन दिया गया कि भविष्य में भी आवश्यकता पड़ने पर पुलिस उसकी मदद करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details