नई दिल्ली : दिल्ली कैंट सर्किल में तैनात एक हेड कांस्टेबल के लापता होने की गुत्थी अभी नहीं सुलझी है. बताया जा रहा है कि 25 मार्च को सुबह उसे किडनैप किया गया था. जब वह सुबह के समय वीआईपी रूट पर लगी ड्यूटी के लिए जा रहा था. सूत्रों के अनुसार लापता हेड कांस्टेबल के कॉल डिटेलस की जांच की गई तो कुछ महिलाओं के नंबर मिले हैं, जिनसे हेड कांस्टेबल की लगातार बातचीत होती रहती थी. उनसे पूछताछ की जा रही है.
पता चला कि वे सभी महिलाएं हेड कांस्टेबल की दोस्त है. पुलिस कई एंगल पर जांच कर रही है. आखिर उनका किडनैप में कोई पुरानी रंजिश तो नहीं थी. जो महिला दोस्तों की बात सामने आ रही है वह तो किडनैपिंग का कारण नहीं है. 25 मार्च को सुबह लापता हुए हेड कांस्टेबल का आज तक पता नहीं चल पाया है. इस मामले को लेकर द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त से अपडेट जानकारी लेने की कोशिश की, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया.
हेड कांस्टेबल ने कॉल करके पत्नी को बताया कि उसका किसी गाड़ी के साथ टक्कर हो गया है, जिसके बाद उन लोगों ने उसके साथ मारपीट की और वह अपने साथ ले जा रहे हैं. उसके बाद से उसका फोन स्विच ऑफ हो गया है. उसकी पत्नी ने इस मामले में पुलिस को सूचना दी. इस मामले में द्वारका सेक्टर 23 थाने में किडनैपिंग का मामला पुलिस ने दर्ज किया है.