नई दिल्ली: डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार पुलिस को इस नाबालिक के घर से लापता होने की सूचना मिली थी. जिस पर बिंदापुर एसएचओ सतीश कुमार की देखरेख में कार्रवाई करते हुए सब इंस्पेक्टर विकास, एएसआई गायत्री, कॉन्स्टेबल धीरज की टीम ने सीसीटीवी फुटेज, टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इनफॉर्मर की मदद से 24 घंटे के अंदर लड़की को ढूंढ निकाला और उसके घर पहुंचा दिया.
बिंदापुर: लापता हुई नाबालिग को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ढूंढकर घर पहुंचाया - दक्षिण पश्चिम दिल्ली बिंदापुर पुलिस स्टेशन लड़की लापता
बिंदापुर थाना इलाके से लापता हुई 17 साल की नाबालिग लड़की को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ढूंढ कर उसे उसके घर पहुंचाया है. पुलिस के अनुसार नाबालिग लड़की के परिवार वालों की शिकायत पर पुलिस ने किडनैपिंग का मामला दर्ज किया था.
![बिंदापुर: लापता हुई नाबालिग को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ढूंढकर घर पहुंचाया Delhi police found the missing minor within 24 hours](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10112471-149-10112471-1609748769776.jpg)
नाबालिग लड़की को पुलिस ने ढूंढा
नाबालिग लड़की को पुलिस ने ढूंढा
ये भी पढ़ें:-ऑटो ड्राइवर से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने विजय कुमार नाम के शख्स को भी गिरफ्तार किया है. जिस पर नाबालिग लड़की के परिवार वालों ने किडनैपिंग करने का शक जताया था. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.