नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अभी भी कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. ऐसे में लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस अभी भी कोविड-19 नियमों का पालन करवाने के लिए सख्ती बरत रही है.
घर से बाहर मास्क ना पहनने पर चालान पुलिस जहां एक तरफ कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता अभियान चला रही है. वहीं बिना मास्क पहने सड़कों पर निकलने वाले लोगों पर कार्रवाई करते हुए उनका चालान भी काट रही है.
नजफगढ़ की तरफ आने वाली गाड़ियों की चेकिंग
ककरोला ब्रिज पर नजफगढ़ की तरफ से आने वाली गाड़ियों को पुलिस टीम चेक कर रही है. जो लोग बिना मास्क पहने जा रहे हैं. उन्हें रोककर पुलिस टीम उनका चालान कर रही है. इस दौरान पुलिस टीम के साथ-साथ सीआरपीएफ के जवान भी वहां मौजूद है. जो पुलिस के साथ मिलकर गाड़ियों को रोक कर चेकिंग कर रहे हैं.
वहीं जो लोग बिना मास्क पहने अपने घरों से बाहर निकले हैं. पुलिस उन लोगों का 500 से 1000 रुपये तक का चालान काट रही है. इसके अलावा पुलिस इन लोगों को मास्क भी वितरित कर रही है. जिससे कि ये लोग अपनी गंतव्य स्थान तक मास्क पहनकर ही जाए.
चेकिंग से लोगों को हो रही है थोड़ी बहुत समस्या
हालांकि, इस चेकिंग से थोड़ा बहुत जाम की समस्या भी पैदा हो रही है लेकिन पुलिस के इस अभियान को लेकर लोग पुलिएस को कॉर्पोरेट भी कर रहे हैं.