नई दिल्लीः देश मे कोरोना वायरस (COVID-19) तेजी फैल रहा है. तीसरी बार फिर से लॉकडाउन बढ़ गया है इसी बीच मास्क की डिमांड बढ़ रही है, उसकी चिंता करते हुए दिल्ली पुलिस की महिला कॉन्स्टेबल मंजू कुमारी घर की सिलाई मशीन से पुलिसकर्मियों और आम जनता के लिए मास्क बनाने में जुट गई हैं.
दिल्ली पुलिस की महिला कॉन्स्टेबल मंजू कुमारी बना रही मास्क लॉकडाउन में अपनी ड्यूटी के दौरान प्रतिदिन 25 मास्क बनाकर मानव सेवा में लगी है. कॉन्स्टेबल मंजू कुमारी की मानव सेवा की तारीफ की चर्चा पुलिस महकमें में भी खूब हो रही है. दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन पर दिल्ली पुलिस थाने के SHO नरेश कुमार के सहयोग से कॉस्टेबल मंजू कुमारी को हौसला मिला है.
'COVID-19 से बचाना भी देश सेवा'
कॉन्स्टेबल मंजू कुमारी ने बताया कि लॉकडाउन के चलते इलाके में क्राइम कम है. देश सेवा के लिए तो उसे ड्यूटी करनी है, लेकिन अब देशवासियों को covid-19 बीमारी से बचाना भी देश सेवा ही है. उन्होंने कहा कि देश में मास्क की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. प्रधानमंत्री ने भी कपड़े का मास्क, रुमाल, गमछे को महत्व दिया है.
उन्होंने कहा कि मानव सेवा मैंने मास्क बनाना शुरू कर दिया है. यह मास्क दिल्ली पुलिस स्टाफ के साथ आम जनता को भी बांट रही हूं. उन्होंने कहा कि इस नेक काम के लिए अपने पुलिस के अधिकारियों का धन्यवाद कर रही हूं कि उन्होंने, इस संकट घड़ी में मास्क बनाने में मानव सेवा करने का मौका दिया.