नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस के इकनोमिक ऑफेन्स विंग(EOW) ने नोएडा में एक प्रोजेक्ट में इन्वेस्ट करने के नाम पर लगभग 120 इन्वेस्टर्स से चीटिंग करने के मामले में एक कंपनी के डायरेक्टर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए आरोपी की पहचान मिसेस मिस्ट एवेन्यू प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर सतिंद्र सिंह भसीन के रूप में हुई है.
99 दिनों में प्रोजेक्ट पूरा करने का दावा
इकनोमिक ऑफेन्स विंग के जॉइंट सीपी डॉ. ओपी मिश्रा के अनुसार कि पीड़ित जेपी कक्कड़ और अन्य लोगो ने उनके साथ इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थीं. जिसमे उन्होंने बताया कि, मिस्ट एवेन्यू प्राइवेट लिमिटेड ने 2012-2013 में नोएडा सेक्टर-143B में एक कमर्शियल प्रोजेक्ट का विज्ञापन दिया. जिसमे यह कहा गया था की सिर्फ 99 दिन में 33 मंजिला प्रोजेक्ट पूरा किया जाएगा. इस ऐड को देखकर इन्वेस्टर्स उसके जाल में फंस गए और मोटी रकम इंवेस्ट कर दी.