दिल्ली

delhi

नजफगढ़: लॉकडाउन को लेकर गंभीर नहीं हैं लोग! पुलिस ने लगाए बैरिकेड्स

By

Published : Apr 1, 2020, 2:10 PM IST

नजफगढ़ में लॉकडाउन के बावजूद लोग घरों से निकल रहे हैं. इस वजह से पुलिस बैरिकेड्स लगाकर लगातार सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने में जुटी है.

Nangli dairy Najafgarh
नजफगढ़ में लॉकडाउन

नई दिल्ली: दिल्ली देहात के नजफगढ़ में लॉकडाउन के बावजूद लोग घरों से निकल रहे हैं. इसे रोकने के लिए पुलिस ने नंगली डेयरी के पास बैरिकेड लगा दिया है. अब लोग अपनी मनमर्जी से यहां-वहां नहीं घूम सकते.

नजफगढ़ में पुलिस ने लगाए बैरिकेड्स

दिल्ली पुलिस ने बैरिकेड लगाकर पूरे रास्ते को ब्लॉक किया हुआ है. इस जगह पर आधा दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है. पुलिसकर्मी यहां आने-जाने वाली हर गाड़ी और बाइक को रोककर चेक कर रहे हैं.

मुस्तैद है पुलिस

पूछताछ के बाद ही जरूरी काम से बाहर निकले लोगों को आगे जाने दिया जा रहा है. वहीं जो लोग बिना किसी काम से बाहर निकले हैं, उन्हें वापस भेजा जा रहा है.

सुरक्षा है प्राथमिकता

पुलिस टीम बैरिकेड्स लगाकर मेन रोड पर खड़ी है और एक-एक वाहन पर नजर रख रही है. पुलिसकर्मी ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योकि लोग लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे. बैरिकेड्स लगाने के पीछे पुलिस का यही मकसद है कि सभी अपने घरों में रहें और वायरस से सुरक्षित रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details