दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मास्क न पहनने वाले लोगों का दिल्ली पुलिस काट रही है चालान - दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस जहां एक तरफ कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता अभियान चला रही है, वहीं बिना मास्क पहने लोगों पर कार्रवाई भी कर रही है. पुलिस सड़कों पर आने-जाने वाली गाड़ियों का चेकिंग कर रही हैं और जो लोग बिना मास्क पहने घरों से निकल रहे हैं, उन लोगों का चालान काट रही है.

delhi police cut challan of people who roam without masks
दिल्ली पुलिस चालान

By

Published : Oct 11, 2020, 3:29 AM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में अभी भी कोरोना वायरस का कहर जारी है. ऐसे में लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस अभी भी कोविड-19 नियमों का पालन करवाने के लिए सख्ती बरत रही है. पुलिस जहां एक तरफ कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता अभियान चला रही है, वहीं बिना मास्क पहने सड़कों पर निकलने वाले लोगों पर कार्रवाई करते हुए उनका चालान भी काट रही है.

मास्क न पहनना पड़ रहा है महंगा

4109 चालान किए गए

दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को भी दिल्ली पुलिस द्वारा मास्क न पहनने को लेकर 4109 चालान किए गए है. वहीं खुले में थूकने के लिए 44 चालान और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन के करने के लिए 143 चालान किए गए है. इसके अलावा पुलिस द्वारा कुल 937 लोगो को मास्क भी वितरित किया गया है.

500 से 1000 तक का काटा जा रहा है चालान

आपको बता दें की इस दौरान पुलिस सड़कों पर आने-जाने वाली गाड़ियों को रोक कर उनकी चेकिंग कर रही हैं. वहीं जो लोग बिना मास्क पहने अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं, पुलिस उन लोगों का 500 से 1000 रुपये तक चालान काट रही है.

इसके अलावा पुलिस ने मास्क भी वितरित कर रही है. जिससे कि लोग अपनी गंतव्य स्थान तक मास्क पहनकर ही जाए. हालांकि इस चेकिंग से थोड़ा बहुत जाम की समस्या भी पैदा हो रही है, लेकिन पुलिस के इस अभियान को लेकर लोग सहयोग भी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details