दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोविड-19 दिशा-निर्देश उल्लंघन को लेकर दिल्ली पुलिस ने 2110 चालान काटे - दिल्ली पुलिस कोरोना चालान

कोरोना के मामलों में उछाल देखते हुए दिल्ली पुलिस सख्त नजर आ रही है. इसी बीच गुरुवार मास्क न पहनने को लेकर 2110 चालान किए गए. साथ ही 786 लोगों को मास्क भी वितरित किया गया है.

delhi police cut 2110 challans for covid 19 protocol violation
दिल्ली पुलिस ने 2110 चालान काटे

By

Published : Nov 19, 2020, 8:52 PM IST

नई दिल्लीः एक बार फिर दिल्ली में कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है, ऐसे में लोग लापरवाही बरतने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. जिसके लिए दिल्ली पुलिस एक बार फिर से सतर्क हो गई है और कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को चालान भी काट रही है और उन्हें हर माध्यम से जागरूक करने की कोशिश भी कर रही है.

कोरोना के मामलों में उछाल देखते हुए दिल्ली पुलिस ने फिर दिखाई सख्ती

पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी

दिल्ली पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आज भी दिल्ली पुलिस द्वारा मास्क न पहनने को लेकर 2110 चालान किए गए है. वहीं खुले में थूकने के लिए 0 चालान और सोशल डिस्टन्सिंग का उल्लंघन के करने के लिए 63 चालान किए गए है, इसके अलावा पुलिस द्वारा कुल 786 लोगों को मास्क भी वितरित किया गया है.

15 जून से अब तक

वहीं 15 जून से अब तक दिल्ली पुलिस द्वारा मास्क को लेकर 4,98,984 चालान, खुले में थूकने को लेकर 3,368 चालान, सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर 37,754 चालान किए जा चुके हैं. वहीं 15 जून से अब तक 401880 लोगों को मास्क वितरित किया जा चुका है.

500 से 1000 रुपये तक का चालान

आपको बता दें की इस दौरान पुलिस सड़को पर आने जाने वाली गाड़ियों को रोककर उनकी चेकिंग कर रही हैं. वहीं जो लोग बिना मास्क पहने अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं पुलिस उन लोगों का 500 से 1000 तक चालान काट रही है. इसके अलावा पुलिस ने मास्क भी वितरित कर रही है. जिससे कि यह लोग अपनी गंतव्य स्थान तक मास्क पहनकर ही जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details