नई दिल्ली:राजधानी में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिसे देखते हुए प्रशासन अब पूरी तरह सख्त हो गया है. दिल्ली पुलिस मास्क न पहनने वालों का लगातार चलान कर रही है. इस तरह अभी तक कुल 534939 किया गया है.
सड़क पर थूकने पर कल हुआ 1 चालान
कल दिन भर सड़क पर स्पिटिंग करने को लेकर 1 चालान हुआ है. स्पिटिंग करने को लेकर अब तक कुल 3438 चालान दिल्ली पुलिस द्वारा किए गए हैं.
कोरोना गाइडलाइन को लेकर प्रशासन सख्त, मास्क न पहनने पर हुए 1127 चालान - fine for spiting in delhi
दिल्ली पुलिस कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. अभी तक मास्क न पहनने वाले कुल 5 लाख 34 हजार 939 लोगों पर चालान किया गया है.
![कोरोना गाइडलाइन को लेकर प्रशासन सख्त, मास्क न पहनने पर हुए 1127 चालान Delhi Police cut 1127 invoices for not wearing masks](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11248319-175-11248319-1617350121652.jpg)
कोरोना गाइडलाइन को लेकर प्रशासन सख्त
सोशल डिस्टेंस को लेकर किये 6 चालान
सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर दिन भर में 6 चालान किए गए. वहीं दिल्ली पुलिस द्वारा अब तक 38625 चालान सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर किए गए हैं. इस तरह कोरोनावायरस का उल्लंघन करने पर अब तक5 76 991 चालान किए गए हैं.
जरूरतमंदों को दिन भर में 135 मास्क बांटे गए
चालान के साथ दिल्ली पुलिस की टीम जरूरतमंदों को मास्क भी उपलब्ध करवा रही है. कल पुलिस की टीम ने 135 मास्क बांटे गए हैं. वहीं दिल्ली पुलिस द्वारा अब तक 42 लाख 77 हजार 67 मास्क बाटे जा चुके हैं.