दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: 20 हजार का इनामी बदमाश लगा क्राइम ब्रांच के हाथ, एक साल से था फरार - दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच इनामी बदमाश

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम ने 20 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी की तलाश द्वारका पुलिस को पिछले साल से ही थी.

delhi police crime branch arrested 20 thousand rewarded crook
20 हजार का इनामी बदमाश लगा क्राइम ब्रांच के हाथ

By

Published : Oct 30, 2020, 8:34 PM IST

नई दिल्ली:क्राइम ब्रांच की टीम ने 20 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. डीसीपी भीष्म सिंह के निर्देश पर स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने इसे गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश का नाम कृष्णा है और यह डाबड़ी इलाके का रहने वाला है. लूट के एक मामले में द्वारका पुलिस को पिछले साल से इसकी तलाश थी.

20 हजार का इनामी बदमाश लगा क्राइम ब्रांच के हाथ

लूट की वारदात को दिया था अंजाम

पुलिस के अनुसार, पिछले साल इसने अपने साथी के साथ मिलकर लक्की नाम के शख्स को घायल कर उससे लूट की वारदात को अंजाम दिया था. उस मामले में पुलिस ने एक आरोपी गोलू पांडे को गिरफ्तार कर लिया था. उसी ने पूछताछ में कृष्णा के बारे में पुलिस को जानकारी दी थी. पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी के लिए 20 हजार रुपये का इनाम भी रखा था.

टीम ने किया पूरे मामले का खुलासा

एसटीएफ के एसीपी पंकज सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर विकास राणा, सब इंस्पेक्टर हरबर, मनोज, लेडी सब इंस्पेक्टर मंजू बाला, एएसआई नरेश, जे.पी आदि की टीम ने ट्रैप लगाकर इसे गिरफ्तार किया और फिर पूरे मामले का खुलासा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details