नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने इस मीटिंग में पुलिस अधिकारियों व कर्मियों की सराहना की. पुलिस कमिश्नर ने बीते वर्ष 2020 में दिल्ली पुलिस की ओर से दिल्ली दंगे, कोरोना महामारी, किसान आंदोलन और अन्य विषम परिस्थितियों में दिल्ली में कानून व्यवस्था और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए सराहना करते हुए इस वर्ष और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया.
दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने अधिकारियों से की मीटिंग, 26 जनवरी पर सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश - दिल्ली पुलिस 26 जनवरी की सुरक्षा व्यवस्था
नए साल की शुरुआत के साथ ही दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने दिल्ली के सभी डीसीपी, एडिशनल डीसीपी और एसीपी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग की. इस मीटिंग में दिल्ली पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई करने के साथ-साथ 26 जनवरी पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें:-जेल के रेडियो पर बजेगी कैदियों की धुन, जानिए कैसे कैदी बने आरजे
इसके अलावा दिल्ली पुलिस द्वारा साल 2020 में दर्ज हुए मामलों को सुलझाने और सीनियर सिटीजन व लोगों की मदद करने के लिए उनकी जमकर तारीफ की. इस वर्ष और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया. इतना ही नहीं पुलिस कमिश्नर द्वारा दिल्ली पुलिस के कर्मियों की हौसला अफजाई करने के साथ-साथ आगामी 26 जनवरी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और उसको लेकर की जाने वाली तैयारियों को लेकर भी सभी डीसीपी एडिशनल डीसीपी और एसीपी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों को निर्देश भी दिए.