नई दिल्ली:देशभर में रविवार को दीपावली का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर दिल्ली पुलिस के अफसरों ने बुजुर्गों व फुटपाथ पर रहने वाले बच्चों संग त्योहार मनाया और उनके चेहरे पर खुशी लाने का एक प्रयास किया. उन्होंने बच्चों को उपहार, मिठाई व मोमबत्ती बांटकर दिवाली मनाई.
डीसीपी आउटर नॉर्थ ने पूर्व में 'एक्स' पर बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों के साथ दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि बाहरी उत्तरी जिला पुलिस ने सीनियर सिटीजंस और बच्चों तक पहुंचकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास किया. इन तस्वीरों में पुलिस का मानवीय चेहरा दिखा, जिसमें वे बच्चों और बुजुर्गों को मिठाई बांटते हुए नजर आए. इसके बाद बच्चों के चेहरे खिल उठे.
यह भी पढ़ें-Diwali 2023: हम त्योहार मना पाएं इसलिए वो करते हैं अपनी ड्यूटी, जानें फर्ज निभाने वालों की कहानी
इसके अलावा डीसीपी ने पुलिसकर्मियों का आत्मविश्वास बढ़ाने और क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था की जांच करने के लिए क्षेत्र का दौरा किया. साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को भी मिठाई बांटी गई और त्योहार पर भी अपना दायित्व निभाने की सराहना की. वहीं लोगों ने भी यह पोस्ट देखकर पुलिसकर्मियों की जमकर तारीफ की. लोगों ने पुलिसकर्मियों को दिवाली की बधाई देने के साथ कहा कि हम सुरक्षित और बेफिक्र होकर त्योहार मना सकें इसलिए पुलिसकर्मी अपने परिवार से दूर रहते हैं, लेकिन इसके बावजूद वे केवल खुशियां बांटते हैं.
यह भी पढ़ें-Fire Incident In Delhi: सदर बाजार में एक बर्तन की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक