नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की टीम ने ऑनलाइन ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह का प्रर्दाफाश किया है. स्पेशल सेल की IFSO यूनिट ने गिरोह के सरगना सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों ने अब तक 1977 लोगों के साथ ठगी किया है. जांच में पुलिस को करीब 350 करोड़ रुपए के संदिग्ध लेन-देन का पता चला है. आरोपियों की पहचान मुस्तजाब गुलाम मोहम्मद नवीवाला, अनीस भाई अशरफ भाई विंची, गोकुल विश्वास, अशोक, बलवंत और नितिन के रूप में हुई है.
अश्लील फोटो बनाकर ब्लैकमेल:डीसीपी प्रशांत पी गौतम ने बताया कि गिरोह "एडवांस कैश" के नाम से लोन ऐप चलाता था. यह गिरोह लोगों को आकर्षक लोन देने का झांसा देते थे. ऐप के जरिए ये ठग रजिस्ट्रेशन करने वालों के मोबाइल एक्सेस कर उनका डेटा और कॉन्टेक्ट्स लिस्ट चुरा लेते थे. इसके बाद ग्राहक को ज्यादा ब्याज पर पैसे वापस करने के लिए दबाव बनाते थे.
जब लोन लेने वाले ग्राहक मनमाने तरीके से ब्याजदेने से इनकार करते थे, तब उनकी तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर अश्लील बना दिया जाता था. उसके बाद आरोपी उसके फोन संपर्क सूची में मौजूद दोस्तों और रिश्तेदारों को फोटो भेजकर ब्लैकमेल करता था. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी जय प्रकाश की देखरेख में एक टीम का गठन किया गया. पुलिस ने जांच शुरु की तो देशभर में इस गिरोह से जुड़े 1977 शिकायतों के बारे में जानकारी प्राप्त हुई.