नई दिल्ली:ट्रैफिक पुलिस ने वसंत विहार सर्कल पर लेन ड्राइविंग को लेकर जागरूकता अभियान चलाया. जिसमें रेड लाइट पर रुकने और सभी सिग्नल्स के मुताबिक गाड़ी चलाने के निर्देश दिए गए.
इस दौरान ट्रैफिक पुलिस के जवानों की ओर से डीटीसी बसों के ड्राइवर से बातचीत करते हुए उन्हें सुप्रीम कोर्ट की ओर से जारी की गई गाइडलाइंस के मुताबिक बस चलाने के लिए जागरूक किया गया.
वसंत विहार में ट्रैफिक पुलिस ने चलाया लेन ड्राइविंग जागरूकता अभियान - Delhi Police awareness campaign
वसंत विहार सर्कल पर लेन ड्राइविंग को लेकर दिल्ली पुलिस की ओर से जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस के जवानों की ओर से डीटीसी बसों के ड्राइवर से बातचीत करते हुए उन्हें सुप्रीम कोर्ट की ओर से जारी की गई गाइडलाइंस के मुताबिक बस चलाने के लिए जागरूक किया गया.
साथ ही ये भी बताया गया कि वो ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करें. डीटीसी बसों के ड्राइवर को बाई तरफ की लेन खाली रखने के लिए जागरूक किया गया. जिससे अन्य वाहन चालक आसानी से निकल सके.
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बसों के ड्राइवर में जागरूकता और अनुशासन लाना था. इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस की ओर से दुपहिया वाहन चालकों और कार चालकों को भी रेड लाइट पर सही जगह पर रुकने और सुरक्षा संबंधी नियमों का ध्यान रखते हुए ड्राइविंग करने के दिशा निर्देश दिए गए.
वाहन चालकों को अभ्यास करवाया गया
वाहन चालकों को ट्रैफिक पुलिस की ओर से लेन में गाड़ी चलाने का अभ्यास भी करवाया गया. जिससे की ये अभ्यास उनकी आदत बन सके. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से नेलसन मंडेला रोड, महरौली-महिपालपुर रोड और आउटर रिंग रोड का चुनाव किया गया.