दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा 18 मामलों का कुख्यात चोर - कुख्यात चोर गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने आज एक ऐके कुख्यात चोर को गिरफ्तार किया है जिसके उपर चोरी के 18 मामले दर्ज हैं.

theft arrest
theft arrest

By

Published : Jan 31, 2022, 1:26 PM IST

नई दिल्ली: चोरी के 18 मामलों में शामिल एक कुख्यात बदमाश को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने दबोचा है. उसकी पहचान रघुबीर नगर निवासी प्रवीण माथुर उर्फ लल्ला(39) के तौर पर हुई है. ये एक मामले में वांटेड और घोषित बदमाश भी है.

वहीं इस मामले में डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने बताया कि आरोपी को पकडने के लिए एसीपी उमेश बर्थवाल की देखरेख में एक टीम बनाई गई. बदमाश को पकडने के लिए टीम जगह-जगह छापेमारी कर रही थी. पुलिस स्टेशन एससीआरबी और संबंधित अदालतों में बनाए गए उसके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की तो पता चला कि आरोपी प्रवीण तिलक नगर एक मामले में वांटेड है. उसे घोषित अपराधी भी घोषित किया गया है. इसी बीच पुलिस की टीम को पता चला कि आरोपी प्रवीण माथुर उर्फ लल्ला उत्तम नगर के पास किसी से मिलने के लिए आने वाला है. टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रैप लगाकर उसे धर दबोचा.

ये भी पढ़ें: पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान दो झपटामार रंगे हाथ गिरफ्तार

पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी आर्थिक स्थति ठीक नहीं होने की वजह से वह काम करने लगा. इसके बाद वह बुरी संगत में पड़ गया और नशा करने लगा. इसके बाद वह अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए चोरी की वारदात करने लगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details