नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच की टीम ने विजय विहार थाना इलाके में हुई किडनैपिंग और सनसनीखेज हत्या के मामले में एक वांछित को गिरफ्तार किया है. वह दिल्ली के 13 से ज्यादा थाना इलाकों में दर्ज 65 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है. गिरफ्तार किए गए अपराधी की पहचान मोनू उर्फ रोहित के रूप में हुई है. वह बाहरी दिल्ली के नांगलोई थाना इलाके का रहने वाला है. कुछ समय पहले कोर्ट ने उसे भगोड़ा भी घोषित किया था, जिसकी तलाश विजय विहार थाना पुलिस काफी समय से तलाश कर रही थी.
स्पेशल सीपी रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि 2010 में दलीप नामक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. उस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ में सामने आया था कि दिलीप और रेनू नामक महिला के बीच संबंध थे. रेनू की राकेश उर्फ साहिल नाम के व्यक्ति से भी दोस्ती थी. जब दिलीप और रेनू के बारे में साहिल को जानकारी हुई तो उसने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर दिलीप का अपहरण किया और फिर उसकी हत्या कर दी. साहिल को पता चला था कि दिलीप रेनू से शादी करना चाहता है. साहिल के साथ मोनू भी आरोपियों में से एक था.
इसी मामले में मोनू को जमानत मिली, जिसके बाद वह फरार हो गया. गिरफ्तारी से बचने के लिए वह लगातार ठिकाना बदल रहा था. इसी दौरान वह दिल्ली के नांगलोई, सुल्तानपुरी, बिंदापुर, अमन विहार, तिलक नगर, कंझावला, रोहिणी साउथ, पालम गांव, डाबरी, मोतीनगर, हरीनगर, सुभाष प्लेस, पश्चिम विहार ईस्ट, निहाल विहार, सुल्तानपुरी, अमन विहार, आनंद पर्वत आदि इलाको में 65 वारदातों को अंजाम दे चुका है.