नई दिल्ली: स्पेशल सेल की पुलिस टीम ने प्रगति मैदान इलाके से दो शूटर को गिरफ्तार किया है. दोनों अर्श डल्ला गैंग के बताये जा रहे हैं. इन्हे पुलिस टीम ने आउटर रिंग रोड पर ट्रेस किया था. और जब सरेंडर करने को कहा गया तो पुलिस पर गोली चला दी. दूसरे बदमाश ने बैग से हैंड ग्रेनेड निकाल कर पुलिस की तरफ फेंकने की कोशिश की जिसके जवाब में स्पेशल सेल की टीम ने गोली चलाई और आरोपियों को धर दबोचा.
इन बदमाशों के पास से लाइव ग्रेनेड और पिस्तौल के साथ पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. इनको पकड़ने के बाद पुलिस टीम पूछताछ करके जांच कर रही है और आगे की छानबीन की जा रही है. तिलक मार्ग थाना इलाके का यह मामला है. जब स्पेशल सेल के काउंटर इंटेलीजेंस के एसीपी राहुल विक्रम और उनकी टीम ट्रैप लगाकर इन शार्प शूटरों को दबोचने के लिए खड़ी थी. उसी दौरान उनपर फायरिंग किया गया और ग्रेनेड भी फेंकने की कोशिश की गई.
जिन दो शूटर को पकड़ा गया है, उनमें से एक की पहचान कृष्ण कुमार और दूसरे की गजेंद्र के रूप में हुई है. हैंड ग्रेनेड, एक पिस्टल और पांच कारतूस के साथ वो पकड़ा गया है. पुलिस के अनुसार सूचना मिलने पर रात दो बजे स्पेशल सेल की टीम मौके पर पहुंची थी. आगे की पूछताछ के बाद स्पेशल सेल की टीम को और कुछ पता चल पाएगा कि यह कहां से आए थे और कहां जा रहे थे और किस तरह की वारदात को अंजाम देने के लिए इनकी मंशा थी.
बता दें कि साल 2023 जनवरी में अर्श डल्ला ने आतंकी संगठन लश्कर-ए -तैयबा के साथ मिलकर आतंकी वारदात को अंजाम देते हुए राजकुमार नाम के शख्स की हत्या करवा दी थी. पंजाब के मोगा में कांग्रेसी सरपंच बल्ली हत्याकांड के बाद से ये दोनों फरार चल रहे थे.
- यह भी पढ़ें- Tihar Jail: तेजी से बढ़ रहा अपराधियों का आंकड़ा, जेल की क्षमता से पांच गुना अधिक हुए पहली बार अपराध करने वाले कैदी
- यह भी पढ़ें-Crime in ghaziabad: शातिर अपराधी शेखचिल्ली पुलिस की गिरफ्त में, गाजियाबाद में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दबोचा