दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Crime In Delhi: धोखाधड़ी के मामले में मास्टरमाइंड सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, आधा दर्जन मोबाइल बरामद - दिल्ली की स्पेशल स्टाफ

दिल्ली की स्पेशल स्टाफ ने धोखाधड़ी के मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. तीनों राजस्थान के सीकर जिला के रहने वाले हैं. यह लोग फेक वेबसाइट बनाकर लोगों को टारगेट करके ठगी करते थे.

delhi crime news
अपराध समाचार

By

Published : May 18, 2023, 8:24 PM IST

नई दिल्ली: स्पेशल सेल के IFSO की टीम ने चीटिंग के एक मामले में किंगपिन सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोनू शर्मा, कुलदीप सिंह और चित्रेश गोयल के रूप में हुई है. ये तीनों राजस्थान के सीकर जिला के रहने वाले हैं. इनके पास से आधा दर्जन मोबाइल बरामद किया गया है.

डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि यह गैंग अब तक 1000 लोगों को देश भर में टारगेट करके उनसे 17 लाख रुपये के आसपास धोखाधड़ी कर चुका है. पुलिस के अनुसार यह गैंग रूरल इलाके में सीएससी ( कॉमन सर्विस सेंटर ) दिलवाने के नाम पर उनको टारगेट करता था. यह सीएससी सेंटर सरकार द्वारा चलाए जा रहे अलग-अलग ई-सर्विस सुविधा लोगों को पहुंचाने का एक बड़ा माध्यम होता है. जैसे हेल्थ केयर, फाइनेंस, एजुकेशन और एग्रीकल्चर से संबंधित होती है.

डीसीपी के अनुसार, सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विस की तरफ से अखिलेश्वर यादव ने चीटिंग होने की शिकायत दर्ज कराई थी. उस मामले की छानबीन शुरू कर बड़ी कामयाबी पाई. पहले पुलिस ने नीमकाथाना इलाके में एक कैफे पर छापा मारकर मोनू और उसके साथी कुलदीप सिंह को दबोचा. फिर इनकी निशानदेही पर चित्रेश गोयल को भी गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में पता चला कि चित्रेश गोयल चीटिंग केस मामले का मास्टरमाइंड है. यह लोग फेक वेबसाइट बनाकर लोगों को टारगेट करके ठगी करते थे. जैसे ही लोग इनसे संपर्क करता, यह लोग उनको धोखाधड़ी से अपना निशाना बना लेते थे. ठगी का अमाउंट चित्रेश गोयल की मां के बैंक अकाउंट में पहुंचता था.

लूट के मामले में बदमाश गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने लूट के मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से लूटा गया मोबाइल और कैश बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान राहुल उर्फ हलवाई और सुनील मंडल उर्फ शूटर के रूप में हुई है. ये दोनों दिल्ली के महावीर इंक्लेव और विजय इंक्लेव के रहने वाले हैं.

शराब तस्कर गिरफ्तार

दक्षिण पश्चिम जिले के AATS स्टाफ ने अवैध रूप से शराब की बिक्री करने के मामले में एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 60 कार्टून जिसमें 3000 क्वॉर्टर अवैध शराब के बरामद किया गया है. आरोपी की पहचान मनीष उर्फ मोटा निवासी चौहान बड़ी चौपाल रंगपुरी गांव दिल्ली रूप में की गई है. आरोपी के ऊपर पहले से ही आबकारी अधिनियम के तहत 5 मामलों में शामिल रह चूका है.

ये भी पढ़ें :प्रेमिका के परिजनों ने शादी से किया इनकार तो युवक ने दोस्त की कर दी गला रेतकर हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details