नई दिल्ली: साउथ वेस्ट दिल्ली के सागरपुर थाने की पुलिस टीम ने क्रिसमस की देर शाम एक नाबालिग लड़की से कुकर्म करने के आरोपी को 12 घंटों के अंदर दबोच लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान, 50 वर्षीय अजय पाल सिंह के रूप में हुई है. ये सागरपुर के इंदिरा पार्क का रहने वाला है. वह प्लास्टिक के आइटम बनाने का काम करता है.
पुलिस के अनुसार, 25 दिसंबर को किशोरी अपने दोस्तों के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट कर अपने घर लौट रही थी. इस दौरान वह अपने दोस्तों के साथ सागरपुर स्थित कमल पार्क में गई थी, वहां हाथ में डंडा लिए पहुंचे आरोपी ने खुद को पुलिसकर्मी बता कर उसके दोस्तों को डरा कर भाग दिया और किशोरी के साथ दुष्कर्म कर फरार हो गया. घटना के बाद किशोरी ने अपनी माँ को सारी बात बताई, जिस उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी.
दिल्ली: सागरपुर में किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने दबोचा - accused of raping a teenager in Sagarpur
जानकारी के मुताबिक, 25 दिसंबर को किशोरी अपने दोस्तों के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट कर अपने घर लौट रही थी. इस दौरान वह अपने दोस्तों के साथ सागरपुर स्थित कमल पार्क में गई थी, वहां हाथ में डंडा लिए पहुंचे आरोपी ने खुद को पुलिसकर्मी बता कर उसके दोस्तों को डरा कर भाग दिया और किशोरी के साथ दुष्कर्म कर फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ेंः भारत बायोटेक की नैजल वैक्सीन 'इनकोवैक' की निजी बाजार में कीमत 800 रुपये होगी
पुलिस ने किशोरी का मेडिकल करा कर मामला दर्ज किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी मनोज सी की देखरेख में एसएचओ सागरपुर केबी झा के नेतृत्व में कुल 40 पुलिसकर्मियों की आठ टीमों का गठन किया गया. पुलिस टीम घटनास्थल के आसपास के 150 से भी ज्यादा सीसीटीवी फुटेजों की जाँच कर आरोपी की पहचान और उसकी तलाश में जुट गई.
हालांकि, शुरुआत में डर की वजह से किशोरी सही तरीके से पुलिस को जानकारी नहीं दे पाई. इस वजह से पुलिस देर रात तक उसकी तलाश में इधर-उधर भटकती रही. आखिरकार किशोरी ने पुलिस को सही घटनाक्रम और आरोपी के हुलिए की जानकारी दी. उसने बताया कि आरोपी ने एडिडास का ट्रैक सूट, जिस पर लाईट ग्रीन कलर की स्ट्रिप बनी हुई थी और सिर पर मैरून कलर की टोपी पहनी हुई थी.
पुलिस के पास आरोपी के हुलिए के अलावा पहनावे के अलावा और कोई जानकारी नहीं थी. फिर भी टीम इसी जानकारी के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी रही और आखिरकार एक संदिग्ध को मिठाई की दुकान के बाहर से दबोच लिया. पीड़िता और उसके दोस्तों ने आरोपी की पहचान की. जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह स्वीकार किया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंः देश में coronavirus संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी