दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी के आरोप में 1 को किया गिरफ्तार - दिल्ली पुलिस ने कालाबाजारी के आरोपी को किया गिरफ्तार

इस कोरोना महामारी में जहां एक तरफ लोगों का जान बचाना मुश्किल हो रहा है. वहीं, दूसरी तरफ कुछ लोग इसे पैसे बनाने का मौका समझ रहे हैं. इसी तरह की कालाबाजारी के आरोप में दिल्ली पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है.

accused arrested
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : May 5, 2021, 10:19 PM IST

नई दिल्लीः पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस के एसएचओ करण शर्मा और उनकी टीम ने इमरजेंसी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाज़ारी के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान नीरज बंगा के रूप में हुई है. वह फरीदाबाद का रहने वाला है.

ये भी पढ़ेंः4 मई को दिल्ली को 555 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की हुई सप्लाई: राघव चड्ढा

9 इमरजेंसी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद

पुलिस ने सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर कालाबाज़ारी की गुप्त सूचना पर ट्रैप लगाकर आरोपी को गिरफ्तार किया. उसके पास से 3 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद किया गया. उसकी निशानदेही पर 6 और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद किये गए.

आरोपी मेडिकल इक्विपमेंट्स का सेलर

पुलिस ने आरोपी से पेशेंट के परिजन के रूप में बात करते हुए, 3 इमरजेंसी कंसंट्रेटर की मांग की है. इसके बदले आरोपी ने 1,200 रुपये कीमत की कंसंट्रेटर के 5,100 रुपये बताए. पुलिस ने आरोपी को डिलीवरी के वक़्त दबोच लिया. आरोपी पहले से ही मेडिकल इक्विपमेंट्स की सैलिंग बिजनेस में था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ इसेंशियल कमोडिटीज और एपिडेमिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details