दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Uttam Nagar Police: आदेशों का उल्लंघन करने पर तड़ीपार गिरफ्तार - Uttam Nagar Police

तड़ीपार की सजा काट रहे एक घोषित अपराधी (declared BC) को उत्तम नगर पुलिस (Uttam Nagar Police) ने आदेशों के उल्लंघन करने के तहत मामला दर्ज कर, गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्यवाही में जुट गई है.

Police arrested tadipar criminal in delhi
तड़ीपार अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Jun 11, 2021, 9:40 PM IST

नई दिल्ली: उत्तम नगर पुलिस (Uttam Nagar Police) ने तड़ीपार की सजा काट रहे एक घोषित अपराधी (declared BC) को गिरफ्तार किया है. आरोपी को आदेशों का उल्लंघन कर, दिल्ली वापस लौटने पर गिरफ्तार किया है.


द्वारका डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार, उत्तम नगर पुलिस पेट्रोलिंग (police patrol) के दौरान जब नवादा मेट्रो स्टेशन पहुंची, तो उनकी नजर एक संदिग्ध पर पड़ी. वह पुलिस को देखकर, विपरीत दिशा में भागने लगा.

तड़ीपार अपराधी गिरफ्तार

आदेशों के उल्लंघन के तहत मामला दर्ज

शक के आधार पर पुलिस ने, जब उसे रोककर पूछताछ की, तो उसके दो साल के लिए तड़ीपार होने का पता चला. पुलिस ने आरोपी को आदेशों के उल्लंघन के तहत मामला दर्ज कर, गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्यवाही में जुट गई है.

यह भी पढ़ें:- Sagar Murder Case के आरोपी सुशील पहलवान की न्यायिक हिरासत बढ़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details