नई दिल्ली:द्वारका जिला के एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने करोड़ों की ड्रग तस्करी के मामले का खुलासा करते हुए लगभग 5 करोड़ रुपये के ड्रग्स के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान तुषार चौधरी के रूप में हुई है. उसने हैदराबाद से ड्रग्स खरीदकर दिल्ली लाया था. इसे ऊंची कीमत पर बेचने के फिराक में था, लेकिन नारकोटिक्स सेल की टीम को इसकी भनक लग गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
द्वारका के डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर की पहचान तुषार चौधरी के रूप में हुई है. वह द्वारका का रहने वाला है. ड्रग्स की भनक लगते हीं एक टीम का गठन किया गया. एसीपी ऑपरेशन रामावतार की देखरेख में एंटी नारकोटिक सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर सुभाष चंद, हेड कांस्टेबल अजय, जितेंद्र, अश्विनी, दिनेश कुमार, गोपाल, कांस्टेबल शिवराम और मुकेश की टीम ने सोलंकी चौक, बिंदापुर मटियाला रोड के पास ट्रैप लगाकर तस्कर को दबोच लिया. आरोपी स्कूटी पर ड्रग्स की खेप को लेकर जा रहा था.