दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Crime In Delhi: पुलिस ने पांच करोड़ रुपए की ड्रग्स के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार - एंफेटामाइन नाम का एक किलो 24 ग्राम ड्रग बरामद

द्वारका जिला के एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने एक तस्कर को लगभग 5 करोड़ रुपये के ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है. तस्कर हैदराबाद से ड्रग्स खरीदकर चोरी छुपे दिल्ली लाया था और इसे आगे ऊंची कीमत पर बेचने के चक्कर में था. तभी नारकोटिक्स सेल की टीम ने इसे गिरफ्तार कर लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 24, 2023, 11:43 AM IST

नई दिल्ली:द्वारका जिला के एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने करोड़ों की ड्रग तस्करी के मामले का खुलासा करते हुए लगभग 5 करोड़ रुपये के ड्रग्स के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान तुषार चौधरी के रूप में हुई है. उसने हैदराबाद से ड्रग्स खरीदकर दिल्ली लाया था. इसे ऊंची कीमत पर बेचने के फिराक में था, लेकिन नारकोटिक्स सेल की टीम को इसकी भनक लग गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

द्वारका के डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर की पहचान तुषार चौधरी के रूप में हुई है. वह द्वारका का रहने वाला है. ड्रग्स की भनक लगते हीं एक टीम का गठन किया गया. एसीपी ऑपरेशन रामावतार की देखरेख में एंटी नारकोटिक सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर सुभाष चंद, हेड कांस्टेबल अजय, जितेंद्र, अश्विनी, दिनेश कुमार, गोपाल, कांस्टेबल शिवराम और मुकेश की टीम ने सोलंकी चौक, बिंदापुर मटियाला रोड के पास ट्रैप लगाकर तस्कर को दबोच लिया. आरोपी स्कूटी पर ड्रग्स की खेप को लेकर जा रहा था.

ड्रग्स की कीमत 5 करोड़ रुपये:तस्कर के पास से एंफेटामाइन नाम का एक किलो 24 ग्राम ड्रग बरामद किया गया है. पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है. आरोपी के खिलाफ बिंदापुर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. आपकों बता दें की बरामद ड्रग्स की कीमत 5 करोड़ रुपये बताई जा रही है. अब इस मामले में आरोपी से पूछताछ करके पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है, कि किससे ड्रग्स लेकर आता था और आगे कहां-कहां इसे सप्लाई करता था. तस्करी में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

यह भी पढ़ें-ऑनलाइन सोना खरीदने के चक्कर में ठगी का शिकार हुआ शख्स, ठगों ने उड़ाए एक लाख 25 हजार रुपये

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details