दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Most Wanted Arrested: दिल्ली पुलिस ने 4 मोस्ट वांटेड स्नैचर्स को किया गिरफ्तार, मोबाइल और बाइक बरामद - 4 मोबाइल चोरी की 2 मोटरसाइकिल भी बरामद

दिल्ली के द्वारका सबसीटी में पुलिस ने चार स्नैचर्स को गिरफ्तार किया है.उनके पास से छीने गए चार मोबाइल ,चोरी की 2 मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.इन चारों की गिरफ्तारी से पुलिस ने 7 मामलों का खुलासा करने का दावा किया है. 4 Most Wanted Arrested

4 मोस्ट वांटेड स्नैचर्स गिरफ्तार
4 मोस्ट वांटेड स्नैचर्स गिरफ्तार

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 8, 2023, 11:00 PM IST

4 मोस्ट वांटेड स्नैचर्स गिरफ्तार

नई दिल्ली:दिल्लीकेद्वारका सबसीटी में मोबाइल छीनने की कई वारदात को अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ाने वाले गैंग के चार झपटमारों को द्वारका पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से छीने गए चार मोबाइल के अलावा चोरी की दो मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। गैंग का मास्टरमाइंड सूरज 10 मामलों में पहले से शामिल है। जबकि इसका साथी सौरभ उर्फ बॉबी पर पहले से मर्डर, लूट, स्नैचिंग और चोरी के 6 मामले चल रहे हैं। यह साउथ वेस्ट दिल्ली के सागरपुर थाना इलाके का वांटेड भी है। इसके तीसरे साथी विशाल पर भी पहले से ऑटो लिफ्टिंग, आर्म्स, चोरी और स्नेचिंग के पांच मामले चल रहे हैं। इन चारों की गिरफ्तारी से पुलिस ने 07 मामलों का खुलासा करने का दावा किया है।

डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि यह सभी आरोपी दिल्ली के दशरथ पुरी, मोहन गार्डन और ओमविहार, उत्तम नगर के रहने वाले हैं। इनके पास से चार मोबाइल, दो मोटरसाइकिल के अलावा एटीएम, मेट्रो कार्ड इत्यादि भी बरामद किया गया है। यह लोग उत्तम नगर, द्वारका नॉर्थ, बिंदापुर, तिलक नगर, हरी नगर, डाबड़ी, सागरपुर, जनकपुरी और नजफगढ़ थाना इलाकों में अब तक 35 वारदात को अंजाम दे चुके हैं।

ये भी पढ़ें : Crime in NCR: नौकरी के लिए विदेश भेजने के नाम पर नोएडा में 200 से अधिक लोगों से करोड़ों की ठगी

एसीपी मदनलाल मीणा की देखरेख में एसएचओ संजीव कुमार, सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र, लेडी एसआई रश्मि, सहायक सब इंस्पेक्टर अनिल, लेडी हेड कांस्टेबल शकुंतला, ओमवीर, महेश, मुकेश, राकेश और सुरेंद्र की टीम ने इस गैंग को सीसीटीवी फुटेज की मदद से गिरफ्तार किया है।

सभी नशे के आदी ,नशे की पूर्ति के लिए करते थे अपराध

यह गैंग द्वारका सबसिटी के अलावा आसपास के जिलों में भी एक्टिव था। यह लोग चोरी की मोटरसाइकिल का इस्तेमाल मोबाइल लूटने में करते थे. इन्होंने द्वारका के एक फाइव स्टार होटल के पास मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इसे पुलिस टीम ने कारगिल अपार्टमेंट के सामने ट्रैप लगाकर दबोचा। इन्होंने पुलिस को बताया कि वे सभी नशे के आदी हैं ।और उनकी पूर्ति करने के लिए लगातार वारदात को अंजाम देते हैं।

ये भी पढ़ें : Women Constable Death: दिल्ली में महिला कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, घर में लटकी मिली लाश

ABOUT THE AUTHOR

...view details