नई दिल्ली :25 लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में AATS ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. बदमाशघर का फोटो खींचकर और वर्चुअल नंबर से कॉल करके 25 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहा था. वहीं, रंगदारी नहीं देने पर, अंजाम भुगतने की धमकी दे रहा था. बदमाश नंदू गैंग का साइलेंट किलर बताया जा रहा है.
द्वारका के DCP संतोष मीणा ने बताया कि उत्तम नगर में रहने वाले एक शख्स ने 24 जुलाई को इसके बारे में बिंदापुर थाने में शिकायत दी थी. शिकायतकर्ता ने बताया था कि 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगने की बदमाश परमजीत गुलिया धमकी दे रहा है. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया. SHO सतीश कुमार और AATS के इंस्पेक्टर कमलेश कुमार की टीम को लगाया गया. इसके बाद टेक्निकल सर्विस लांस और पूछताछ के आधार पर परमजीत को द्वारका सेगिरफ्तार कर लिया गया.