नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की टीम ने 2 इंटरस्टेट शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी बॉर्डर पार हरियाणा से शराब तस्करी करके दिल्ली के द्वारका में अलग-अलग इलाकों में इसका सप्लाई करता था. तस्करों के खिलाफ यह कार्रवाई एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड और एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने किया है. तस्करों के पास से 8900 अवैध शराब के क्वार्टर और शराब तस्करी में इस्तेमाल की जाने वाली लग्जरी गाड़ी और एक जीप भी बरामद किया गया है.
डीसीपी द्वारका एम हषर्वर्धन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजमान यादव और उसके साथी बलजीत के रूप में हुई है. राजमान पर पहले से 53 से ज्यादा मामले एक्साइज एक्ट, हत्या के प्रयास, छेड़छाड़ और धमकी जैसे मुकदमें दर्ज हैं. जबकि बलजीत एक्साइज एक्ट के मामले में पहले से आरोपित है. यह दोनों हरियाणा से गाड़ी में शराब की खेप भरकर दिल्ली में चोरी-छुपे लाकर बेचते थे. इन दोनों को एसीपी ऑपरेशन रामअवतार की देखरेख में एएटीएस की टीम ने गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है.
पहला मामला:एएटीएस की टीम ने ककरोला गांव से सीआरपीएफ स्कूल द्वारका की तरफ स्पीड से जा रही स्विफ्ट डिजायर कार को रोका. जिसमें 28 कार्टून में 1460 क्वार्टर शराब के भरे हुए थे. गाड़ी और शराब को जप्त करके द्वारका नॉर्थ थाना में आरोपी बलजीत के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया.