दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

LG के नाम से IP यूनिवर्सिटी को फोन करने वाला असिस्टेंट प्रोफेसर गिरफ्तार, बहन की लगवाई थी नौकरी - गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी

अपने आप को दिल्ली का उपराज्यपाल बताकर गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर को फोन करने वाले असिस्टेंट प्रोफेसर को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उस पर अपनी बहन की नौकरी पक्की करने के लिए कॉल करने का आरोप है.

delhi news
गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी

By

Published : May 17, 2023, 5:26 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के सहायक प्रोफेसर रोहित सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि सहायक प्रोफेसर ने अपनी बहन की नौकरी के लिए एलजी वीके सक्सेना के नाम पर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर को फोन किया था. बुधवार को यूके की फ्लाइट से दिल्ली पहुंचते ही सहायक प्रोफेसर को आईजीआई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया.

डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है. जानकारी के अनुसार, रोहित सिंह काफी समय से यूके में ही रह रहा था. वह यूनिवर्सिटी से छुट्टी लेकर गया था. पिछले साल सितंबर में वह अपने आपको दिल्ली का उपराज्यपाल बनकर आईपी यूनिवर्सिटी में कॉल किया था और अपनी बहन की नौकरी पक्की करवाने की कोशिश की थी. बाद में फर्जीवाड़े का पता चला तो एफआईआर दर्ज की गई थी. मामले की छानबीन द्वारका जिला के ऑपरेशन सेल की पुलिस टीम कर रही थी.

वहीं, इस मामले की जब उपराज्यपाल को जानकारी मिली थी तो उन्होंने नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने इस बात पर जोर दिया था कि ऐसी किसी सिफारिश या किसी को फायदा पहुंचाने के लिए वो कभी किसी को फोन नहीं कर सकते हैं. इसके बाद उन्होंने एलजी ऑफिस में सभी अधिकारियों को निर्देश दिया था कि वहां के लैंडलाइन फोन नंबर से किसी को इस तरह से कॉल करके फायदा तो नहीं लिया जा रहा है. जांच में ऐसी कोई जानकारी नहीं मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी गई. इसके बाद यह पूरा मामला सामने आया था.

ये भी पढ़ें :एयर इंडिया की दिल्ली-सिडनी फ्लाइट में अचानक लगे तेज झटके, कई यात्री घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details