नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के सहायक प्रोफेसर रोहित सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि सहायक प्रोफेसर ने अपनी बहन की नौकरी के लिए एलजी वीके सक्सेना के नाम पर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर को फोन किया था. बुधवार को यूके की फ्लाइट से दिल्ली पहुंचते ही सहायक प्रोफेसर को आईजीआई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया.
डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है. जानकारी के अनुसार, रोहित सिंह काफी समय से यूके में ही रह रहा था. वह यूनिवर्सिटी से छुट्टी लेकर गया था. पिछले साल सितंबर में वह अपने आपको दिल्ली का उपराज्यपाल बनकर आईपी यूनिवर्सिटी में कॉल किया था और अपनी बहन की नौकरी पक्की करवाने की कोशिश की थी. बाद में फर्जीवाड़े का पता चला तो एफआईआर दर्ज की गई थी. मामले की छानबीन द्वारका जिला के ऑपरेशन सेल की पुलिस टीम कर रही थी.