दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने अवैध शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, हरियाणा से ला रहे थे 2500 क्वार्टर शराब

दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने शराब की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किय है. दोनों तस्कर कार में अवैध शराब लेकर हरियाणा से दिल्ली आ रहे थे. पुलिस ने इनके पास से 2500 क्वार्टर अवैध शराब और 02 रिट्ज कार बरामद की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 19, 2022, 9:53 PM IST

नई दिल्ली: द्वारका जिले की स्पेशल स्टाफ और द्वारका साउथ थाने के सेक्टर 1 चौकी की पुलिस टीमों ने अवैध शराब की तस्करी में लिप्त 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से जब्त 2 कार से कुल 51 कार्टन में 2550 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई है. (delhi police seized illegal liquor)

डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार, इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान, दीपक और लाला उर्फ कयामुद्दीन के रूप में हुई है. ये नजफगढ के सुंदर नगर और उत्तम नगर के चंदर विहार इलाके के रहने वाले हैं. आरोपी दीपक पर एक्साइज एक्ट के 3 मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं, जबकि लाला उर्फ कयामुद्दीन 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

डीसीपी ने बताया कि, जिले की पुलिस अवैध शराब और इसके कारोबारियों के खिलाफ जानकारियों को विकसित कर उनकी पकड़ के लिए प्रयासरत रहती है. इसी क्रम में स्पेशल स्टाफ पुलिस को गुप्त सूत्रों से अवैध शराब की तस्करी में लिप्त एक तस्कर दीपक के कार से हरियाणा से शराब की खेप लेकर द्वारका सेक्टर 2 होते हुए दिल्ली आने की सूचना मिली थी. जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए एसीपी राम अवतार की देखरेख में स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर नवीन कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर इसकी पकड़ के लिए लगाया गया.

पुलिस ने सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर द्वारका सेक्टर 02 के पास ट्रैप लगाया, जहां लगभग सुबह 5 बजे पुलिस की नजर तेज रफ्तार में आ रही कार पर पड़ी. पुलिस ने कार सवार को रुकने का इशारा दिया. लेकिन वो रुकने के बजाय भागने की कोशिश करने लगा, जिस पर पुलिस ने भी मुस्तैदी दिखाते हुए, पीछा कर उसे दबोच लिया. उसकी पहचाना, दीपक के रूप में हुई. उसकी गाड़ी की तलाशी में 21 कार्टन बरामद किया गया, जिसमे कुल 1050 क्वार्टर अवैध शराब की बोतलें थीं. इस मामले में पुलिस ने द्वारका साउथ थाने में आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें :दिल्ली: नारकोटिक्स स्क्वाड ने प्रतिबंधित पटाखों के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

वहीं एक दूसरे मामले में पुलिस चौकी द्वारका सेक्टर 1 के एसआई सुदीप और उनकी टीम को मारुति कार से शराब की भारी मात्रा की तस्करी की सूचना मिली थी. सूत्रों ने बताया कि तस्कर शराब की खेप लेकर सेक्टर 1 मेन रोड होते हुए डाबड़ी की तरफ जाने वाला है. जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए पुलिस ने ट्रैप लगा कर वहां पहुंचे कार सवार को रोका. उसकी गाड़ी की तलाशी में 30 कार्टन में कुल 1500 क्वार्टर अवैध शराब बरामद किया गया, जिसे तस्करी कर हरियाणा से लाया गया था. पूछताछ में आरोपी की पहचान लाला उर्फ कयामुद्दीन के रूप में हुई.

इस मामले में पुलिस ने शराब सहित गाड़ी को जब्त कर आरोपी के खिलाफ द्वारका साउथ थाने में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है, और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details