दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Police Action: मोबाइल लूट मामले में बदमाश गिरफ्तार, साथियों की तलाश जारी

दिल्ली पुलिस अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार गश्त पर लगी रहती है. सात ही अभियान भी चलाती रहती है. इसी कड़ी में पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 13, 2023, 1:10 PM IST

Updated : Apr 13, 2023, 2:32 PM IST

दिल्ली अपराध समाचार

नई दिल्ली : दिल्ली के बाबा हरिदास नगर थाना इलाके से मोबाइल लूट मामले में द्वारका पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. इसके पास से लूटा गया मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल जब्त की गई है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान वीरेंद्र के रूप में हुई है. वह बहादुरगढ़ के पटेल नगर का रहने वाला है.

डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि एक अप्रैल को बाबा हरिदास नगर थाना इलाके में मोबाइल लूट की एक वारदात हुई थी. पीड़ित शख्स ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि एक बाइक पर सवार तीन युवक जय बिहार स्टैंड पर उसका मोबाइल लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर छानबीन शुरू की और इस मामले को सुलझाने के लिए एंटी रोबरी सेल को लगाया गया.पुलिस ने वारदात वाली जगह और उस रूट पर लगे सीसीटीवी को चेक किया. इस मामले में इंटेलिजेंस की मदद से इन बदमाशों के बारे में पता लगाया गया. जिसमें पता चला कि बहादुरगढ़ इलाके में मोबाइल रिपेयर शॉप पर एक लूटेरा अक्सर आता है, जो मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देता है.

ये भी पढ़ें :गैंगस्टर दीपक बॉक्सर का फर्जी पासपोर्ट बनवाने वाला दलाल गिरफ्तार, आरोपी का UP से है संबंध

उससे जब पूछताछ हुई तो उसने बताया कि वह पहले लेबर का काम करता था. इसी दौरान उसकी मुलाकात गौरव और आजाद से हो गई, जो दोनों ड्रग्स के एडिक्ट हैं, उनके साथ मिलने के बाद यह भी ड्रग का आदी हो गया और फिर इसकी पूर्ति करने के लिए इस तरह की वारदात को अंजाम देने लगा. पता चला कि इसका साथी आजाद भी पहले से बहादुरगढ़ सिटी थाना इलाके में 3 मामलों में शामिल रहा है. पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपी के साथियों का पता लगाने में लगी हुई है.

Last Updated : Apr 13, 2023, 2:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details