दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बीमा के नाम पर करोड़ों की ठगी, कंपनी मालिक गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की इकोनामिक ऑफेंस विंग ने करोड़ों की ठगी करने वाले रूपश्री इन्फोटेक कंपनी के मालिक विक्रम सिंह को उसके जोधपुर स्थित दफ्तर से गिरफ्तार किया है. आरोपी विक्रम सिंह ने बीमा के नाम पर फर्जीवाड़ा कर बुजुर्ग के खाते से 5.16 करोड रुपये अपनी कंपनी के खाते में ट्रांसफर कर दिए थे.

Delhi Police arrested owner of company for cheating in the name of insurance
बीमा के नाम पर ठगी करने पर गिरफ्तार

By

Published : Jan 18, 2021, 11:54 AM IST

नई दिल्ली:इकोनॉमिक ऑफेंस विंग के जॉइंट कमिश्नर ओपी मिश्रा के अनुसार, 86 वर्षीय सतीश राय कपूर की बेटी ने इस ठगी की शिकायत की थी. शिकायत में उन्होंने बताया कि उनके पिता के एचडीएफसी बैंक साकेत ब्रांच में 5 खाते हैं.

इस खाते को उनके पिता अमेरिका में रहने वाले उनके भाई और बहन ने संयुक्त रूप से खुलवाया था. लेकिन उसके पिता के खाते से अज्ञात लोगों ने करोड़ों रुपये अन्य खाते में ट्रांसफर करवा लिए. उन्होंने इस काम में बीमा एजेंट और एचडीएफसी बैंक के कर्मचारियों की मिलीभगत का शक जाहिर किया है.

खाते से निकाले 5.16 करोड़ रुपये

दरअसल बीमा एजेंट ने बुजुर्ग पीड़ित से 85 लाख रुपये का चेक बीमा करने के लिए लिया था और कुछ कागजातों पर हस्ताक्षर करवाए थे. बाद में उन खातों से 5.16 करोड़ रुपये निकाल लिए गए.

पहले 9 को पकड़ा था और अब मालिक को भी किया गिरफ्तार
शिकायत पुलिस ने वर्ष 2019 में मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की तो पता चला कि रुपये विक्रम सिंह की कंपनी रूपश्री इन्फोटेक के खाते में ट्रांसफर किए गए हैं. कंपनी का खाता राजस्थान जोधपुर से भारतीय स्टेट बैंक में था. जांच में पता चला कि विक्रम सिंह व उसके साथ ही बीमा के नाम पर कई लोगों से ठगी कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली हिंसा: आरोपी तान्हा के बारे में सूचनाएं लीक करने के मामले पर सुनवाई आज

इसके बाद पुलिस ने एक नाबालिग सहित नौ लोगों को पहले ही दबोच लिया था, जबकि फरार चल रहे विक्रम सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details