नई दिल्ली : द्वारका जिला के एंटी बर्गलरी सेल की टीम ने एक ऐसे सैंधमार को गिरफ्तार किया है, जिसने सेंधमारी की वारदात को अंजाम देने के लिए डेमोलिशन वाली मशीन चुरा लिया. इसके बाद फिर उसी मशीन से घरों में वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग करने लगा था. गिरफ्तार आरोपी की पहचान 22 साल के मोहम्मद आरिफ के रूप में हुई है. वह पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर इलाके का रहने वाला है. इसके पास से डेमोलिशन वाली मशीन भी बरामद किया गया है.
डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि इसे एसीपी ऑपरेशन रामअवतार की देखरेख में एंटी बर्गलरी सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर विकास यादव, सहायक सब इंस्पेक्टर तोपेश, हेड कॉन्स्टेबल नरेश, इंदर, संदीप और कॉन्स्टेबल परवीन की टीम ने आरोपी को ट्रैक करने में कामयाबी पाई है. इसके लिए पुलिस ने दर्जनों सीसीटीवी फुटेज को चेक किया. जहां पर सेंधमारी की वारदात को अंजाम दिया गया था. उसके आसपास फुटेज को चेक करने के साथ-साथ उस रूट को भी चेक किया गया. काफी फुटेज चेक करने के बाद टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया.
ये भी पढ़ें :Delhi Girl Gangrape Case: मद्रास हाईकोर्ट ने गैंगरेप के 4 दोषियों की उम्रकैद रखी बरकरार